facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

Groww IPO: खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दिख रहा क्रेज, करना चाहिए सब्सक्राइब या करें अवॉइड ?

Groww IPO: ग्रो आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है। कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर सोमवार को ग्रे मार्केट में 114.5 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे।

Last Updated- November 03, 2025 | 8:57 PM IST
Park Medi World IPO

Groww IPO GMP: ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 4 नवंबर से खुल जाएगा। खुलने से पहले ग्रे मार्केट में ग्रो आईपीओ को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी का टारगेट इश्यू के जरिए 6,632.3 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ में ऑफर फॉर सेल और फ्रेश इश्यू दोनों शामिल हैं। ओएफएस के तहत 5.52 करोड़ शेयर रखे गए हैं। जबकि 10.6 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे।

कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (QIB) के लिए 75 प्रतिशत, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा है।

Groww IPO GMP

ग्रो आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है। कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर सोमवार को ग्रे मार्केट में 114.5 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। यह आईपीओ प्राइस बैंड एक अपर एन्ड 100 रुपये से 14.5 रुपये या 14.5 फीसदी ज्यादा है।

Groww IPO: अप्लाई करें या नहीं ?

Arihant Capital: लिस्टिंग गेन के लिए करें सब्सक्राइब

ब्रोकरेज ने अपने नोट में कहा, ”100 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर इस इश्यू का मूल्य 2.96 रुपये प्रति शेयर के ईपीएस के आधार पर 33.84x के पी/ई रेश्यो पर है। हम इस इश्यू के लिए ‘लिस्टिंग गेन के लिए सब्सक्राइब करें’ रेटिंग की सलाह देते हैं।”

Anand Rathi Research

अनंद राठी के एनालिस्ट्स के अनुसार, कंपनी ने ग्राहक अधिग्रहण के बाद पहले तिमाही में मज़बूत और स्थिर रिटेंशन (ग्राहक बनाए रखने की दर) दिखाई है। वित्त वर्ष 2022 से लेकर 31 मार्च 2025 तक विभिन्न समूहों में यह दर 84.8 प्रतिशत से 92.9 प्रतिशत के बीच रही। ग्रो ने अपनी अधिकांश तकनीक इन-हाउस विकसित की है। इससे वह अपने ग्राहकों को सहज और चाह अनुभव प्रदान करने में सक्षम हुई है। एनालिस्ट्स का मानना है कि यह आईपीओ पहले से ही पूरी तरह फूली प्राइस्ड है। ब्रोकरेज ने ग्रो आईपीओ को ‘सब्सक्राइब – लॉन्ग टर्म’ रेटिंग दी है।

Groww IPO Details

ग्रोव आईपीओ अप्लाई करने के लिए 4 नवंबर को खुल जाएगा। निवेशक 7 नवंबर (शुक्रवार) तक आईपीओ को अप्लाई कर सकते हैं। शेयरों के अलॉटमेंट का प्रोसेस 10 नवंबर (सोमवार) को पूरा होने की उम्मीद है। जिन निवेशकों को शेयर आवंटित होंगे, उन्हें कंपनी के शेयर मंगलवार, 11 नवंबर 2025 को उनके डिमैट खातों में प्राप्त होंगे।

ग्रो आईपीओ के शेयर बुधवार, 12 नवंबर 2025 को एनएसई और बीएसई एक्सचेंज पर लिस्ट होने की संभावना है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹95 से ₹100 प्रति शेयर तय किया है। जबकि एक लॉट में 150 शेयर होंगे। रिटेल निवेशकों को न्यूनतम एक लॉट के लिए 15,000 रुपये का निवेश करना होगा।

First Published - November 3, 2025 | 8:52 PM IST

संबंधित पोस्ट