UGC NET Results 2023: National Testing Agency यानी NTA ने यूजीसी नेट (UGC NET) का रिजल्ट जारी कर दिया है। साल के अंत महीने यानी दिसंबर 2023 में हुए इस एग्जाम में 9,45,918 कैंडीडेट्स ने किस्मत आजमाई थी। 83 सब्जेक्ट्स में हुआ यह एग्जाम में 6 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चला था।
UGC NET ने इस एग्जाम के लिए 292 शहरों में परीक्षाएं आयोजित कराई थी। इस दौरान वे कैंडीडेट्स, जो दिसंबर में हुए नेट के इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। हालांकि, NTA ने 17 जनवरी को ही रिजल्ट जारी करने का ऐलान किया था, लेकिन यह इंतजार 18 जनवरी को देर रात जाकर पूरा हुआ। इस देरी के बारे में NTA ने सोशल मीडिया X पर जानकारी देते हुए बताया था कि कुछ टेक्निकल गड़बड़ी के कारण ऐसी स्थिति देखने को मिली है।
UGC ने 3 जनवरी, 2024 को ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर Answer Key अपलोड कर दी थी। इसके साथ ही वे कैंडिडेट्स, जिन्हें Answer Key या NET Exam के सवालों से संबंधित कोई क्वेरी थी, उन्हें 5 जनवरी, 2024 को रात 11:50 बजे तक अपनी क्वेरी दाखिल करने का समय दिया गया था।
गौरतलब है कि नेट के इस एग्जाम का रिजल्ट 10 जनवरी को ही आने वाला था, लेकिन UGC NET ने अपनी ऑफिशियल साइट पर एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया था कि अब इस एग्जाम का रिजल्ट 17 जनवरी को आएगा।
UGC NET ने बताया कि हाल ही में चेन्नई में आए साइक्लोन मिचौंग (Cyclone Michaung) के कारण कुछ एग्जाम्स को टालना पड़ा था। ये एग्जाम आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में फिर से कराए गए थे।
UGC NET का एग्जाम साल में दो बार होता है। एक जून में और दूसरा दिसंबर महीने में। यानी हर छह महीने पर। Junior Research Fellowship (JRF) या असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एलिजिबिलिटी हासिल करने के लिए इस एग्जाम को पास करना होता है। इसमें दो पेपर होते हैं-पेपर-1 और पेपर-2। जो कैंडिडेट सिर्फ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ही पास हो पाते हैं वे फेलोशिप के लिए एलिजिबल नहीं होते। इसका मतलब यह है कि वे ugc net तो पास हैं और Ph.D भी करने के लिए एलिजिबल है, लेकिन उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाली फेलोशिप का लाभ नहीं मिल पाएगा।