facebookmetapixel
Tata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?

UGC NET Results 2023 Declared: NTA NET का जारी हो गया रिजल्ट, कैंडिडेट्स ऐसे कर सकते हैं चेक और डाउनलोड

83 सब्जेक्ट्स में हुआ UGC NET का यह एग्जाम में 6 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चला था।

Last Updated- January 19, 2024 | 6:27 AM IST
UGC

UGC NET Results 2023: National Testing Agency यानी NTA ने यूजीसी नेट (UGC NET) का रिजल्ट जारी कर दिया है। साल के अंत महीने यानी दिसंबर 2023 में हुए इस एग्जाम में 9,45,918 कैंडीडेट्स ने किस्मत आजमाई थी। 83 सब्जेक्ट्स में हुआ यह एग्जाम में 6 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चला था।

UGC NET ने इस एग्जाम के लिए 292 शहरों में परीक्षाएं आयोजित कराई थी। इस दौरान वे कैंडीडेट्स, जो दिसंबर में हुए नेट के इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। हालांकि, NTA ने 17 जनवरी को ही रिजल्ट जारी करने का ऐलान किया था, लेकिन यह इंतजार 18 जनवरी को देर रात जाकर पूरा हुआ। इस देरी के बारे में NTA ने सोशल मीडिया X पर जानकारी देते हुए बताया था कि कुछ टेक्निकल गड़बड़ी के कारण ऐसी स्थिति देखने को मिली है।

3 जनवरी को आ गई थी Answer Key

UGC ने 3 जनवरी, 2024 को ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर Answer Key अपलोड कर दी थी। इसके साथ ही वे कैंडिडेट्स, जिन्हें Answer Key या NET Exam के सवालों से संबंधित कोई क्वेरी थी, उन्हें 5 जनवरी, 2024 को रात 11:50 बजे तक अपनी क्वेरी दाखिल करने का समय दिया गया था।

रिजल्ट आने में हो गई देरी, क्या है वजह?

गौरतलब है कि नेट के इस एग्जाम का रिजल्ट 10 जनवरी को ही आने वाला था, लेकिन UGC NET ने अपनी ऑफिशियल साइट पर एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया था कि अब इस एग्जाम का रिजल्ट 17 जनवरी को आएगा।

UGC NET ने बताया कि हाल ही में चेन्नई में आए साइक्लोन मिचौंग (Cyclone Michaung) के कारण कुछ एग्जाम्स को टालना पड़ा था। ये एग्जाम आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में फिर से कराए गए थे।

क्या है UGC NET एग्जाम का पैटर्न?

UGC NET का एग्जाम साल में दो बार होता है। एक जून में और दूसरा दिसंबर महीने में। यानी हर छह महीने पर। Junior Research Fellowship (JRF) या असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एलिजिबिलिटी हासिल करने के लिए इस एग्जाम को पास करना होता है। इसमें दो पेपर होते हैं-पेपर-1 और पेपर-2। जो कैंडिडेट सिर्फ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ही पास हो पाते हैं वे फेलोशिप के लिए एलिजिबल नहीं होते। इसका मतलब यह है कि वे ugc net तो पास हैं और Ph.D भी करने के लिए एलिजिबल है, लेकिन उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाली फेलोशिप का लाभ नहीं मिल पाएगा।

First Published - January 19, 2024 | 6:00 AM IST

संबंधित पोस्ट