Indian Pakistan Tension: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल सीजफायर पर सहमति जताई है। दोनों देशों को बधाई हो कि उन्होंने समझदारी और बुद्धिमानी का उपयोग किया। इस मामले पर आपके ध्यान के लिए धन्यवाद!”
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से तनाव चल रहा है। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक सैन्य कार्रवाई की थी। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी। रक्षा मंत्रालय (MoD) के बयान के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कुल नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव चल रहा है।
ALSO READ: भविष्य में कोई भी आतंकी हमला भारत के खिलाफ ‘युद्ध की कार्रवाई’ माना जाएगा, सरकार का बड़ा फैसला
ट्रंप के अलावा अमेरिका के विदेश मंत्री अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “पिछले 48 घंटों में उपराष्ट्रपति जेडी वैंस और मैंने भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार असीम मलिक शामिल हैं, से बातचीत की है। मुझे खुशी है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तुरंत सीजफायर और एक तटस्थ स्थान पर कई मुद्दों पर बातचीत शुरू करने के लिए सहमत हो गई हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की बुद्धिमत्ता, समझदारी और राजनेतृत्व की सराहना करते हैं, जिन्होंने शांति का रास्ता चुना।”
साथ ही पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भी कहा कि भारत और पाकिस्तान ने सीजफायर को लेकर सहमति जताई है। उन्होने कहा, “पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है।”