भारत

Truck Transportation: बेंगलूरु और चेन्नई में ट्रक भाड़े में इजाफा

Truck Transportation: मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम और कोलकाता में ट्रक से सामान ढुलाई की लागत में कोई परिवर्तन नहीं आया है।

Published by
ऐश्ली वर्गीज   
Last Updated- April 12, 2024 | 11:27 PM IST

बेंगलूरु और चेन्नई में ट्रक से सामान ढुलाई की लागत मार्च में बढ़ गई। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमआईई) द्वारा एकत्रित आंकड़ों के विश्लेषण से जानकारी मिलती है कि ट्रक से सामान ढुलाई की लागत में 1-2 फीसदी का इजाफा हुआ है जबकि अन्य महानगरों जैसे मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम और कोलकाता में ट्रक से सामान ढुलाई की लागत में कोई परिवर्तन नहीं आया है।

यह लागत 15 टन क्षमता के ट्रक से सामान को एक किलोमीटर तक ढोने की है। दिल्ली से भारत के विभिन्न शहरों में सामान ढोने की लागत की गणना की गई है। दिल्ली से चेन्नई तक 15 टन के ट्रक से सामान ढुलाई की लागत छह फीसदी बढ़कर 96.3 रुपये प्रति किलोमीटर हो गई जबकि यह एक साल पहले 91 रुपये थी।

दिल्ली से कोलकाता तक सामान ढुलाई की लागत मार्च 2024 में 3 फीसदी बढ़कर 42.9 रुपये हो गई जबकि यह एक साल पहले 41.7 रुपये थी। बेंगलूरु तक लागत एक फीसदी बढ़कर 42.3 रुपये प्रति किमी हो गई। इस अवधि में दिल्ली से तिरुवनंतपुरम तक ट्रक से सामान ढुलाई की लागत चार फीसदी घट गई ।

First Published : April 12, 2024 | 11:27 PM IST