हाल के विमानन इतिहास की सबसे बड़ी हवाई दुर्घटना से यात्रा उद्योग में शोक छा गया है। हादसे में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं। एयर इंडिया के इस विमान ने 242 यात्रियों व क्रू सदस्यों के साथ गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ मिनट बाद ही यह जमीन पर आ गिरा। यात्रा उद्योग से जुड़े निकायों और संघों ने इस विनाशकारी घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
वर्ल्ड ट्रैवल ऐंड टूरिज्म काउंसिल की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जूलिया सिम्पसन ने कहा, ‘डब्ल्यूटीटीसी हादसे से प्रभावित स्थानीय लोगों एवं उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है, जिनके सदस्य दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार थे।’
इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) के अध्यक्ष रवि गोसाईं ने कहा, ‘हम अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की उड़ान 171 की दुखद दुर्घटना से बहुत स्तब्ध और दुखी हैं। हम उन शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘यह पूरे यात्रा, पर्यटन और विमानन क्षेत्र के लिए अत्यंत दर्दनाक क्षण है।’
एसोसिएशन ने एयर इंडिया के प्रबंधन, कर्मचारियों और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि एयरलाइन भारतीय विमानन उद्योग का मजबूत स्तंभ रहा है, जो भारत को दुनिया से जोड़ने और स्थानीय पर्यटन के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एक यात्रा पोर्टल के वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा, ‘यह एक दुखद और यात्रियों के लिए बहुत परेशान करने वाली घटना है। हालांकि हमें यात्रा रद्द करने के लिए कोई पूछताछ नहीं मिली है, लेकिन हम उनकी किसी भी चिंता को दूर करने के लिए तत्पर हैं।’