facebookmetapixel
MCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!

Tesla को लेकर भारत में हलचल, मोदी-मस्क के बीच फोन कॉल से बढ़ीं उम्मीदें

Modi और Musk के बीच बातचीत ऐसे समय में हुई है जब टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही है।

Last Updated- April 18, 2025 | 2:50 PM IST
Modi speaks to Elon Musk amid tariff tensions, stresses India-US tech ties
Modi speaks to Elon Musk amid tariff tensions, stresses India-US tech ties

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ईलॉन मस्क से बातचीत की। उन्होंने बताया कि इस बातचीत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें से कुछ वे विषय भी शामिल थे जो वॉशिंगटन डीसी में उनकी पिछली मुलाकात के दौरान उठे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “ईलॉन मस्क से बातचीत की और कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें वॉशिंगटन डीसी में हुई हमारी पिछली मुलाकात में उठाए गए विषय भी शामिल थे। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग की अपार संभावनाओं पर बात की। भारत, अमेरिका के साथ इन क्षेत्रों में अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही है।

टेस्ला फैक्ट्री और स्टारलिंक सेवा से जुड़ी हलचल तेज

अमेरिका के साथ व्यापारिक रिश्तों को लेकर दुनियाभर में खिंचतान के बीच भारत और अमेरिका के बीच सहयोग की उम्मीदें बनी हुई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप जहां वैश्विक व्यापार संतुलन को लेकर सख्त रुख अपना रहे हैं और भारत पर ऊंचे आयात शुल्क लगाने का आरोप लगा चुके हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय उपभोक्ताओं और कारोबारियों को भरोसा दिलाया है कि अमेरिकी कंपनियों के साथ साझेदारी जारी है।

इस संदर्भ में दो अहम घटनाक्रम सामने आए हैं। पहला, टेस्ला की भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने की योजना है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। दूसरा, रिलायंस जिओ और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के बीच साझेदारी हुई है, जिसके तहत स्टारलिंक की हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा भारत में लाई जाएगी। हालांकि, इसके लिए स्पेसएक्स को भारत सरकार से जरूरी मंजूरी लेनी होगी।

यह घटनाएं ऐसे वक्त पर हो रही हैं जब कई देश अमेरिका के साथ नए व्यापार समझौते करने की होड़ में हैं और ट्रंप प्रशासन वैश्विक व्यापार व्यवस्था में बदलाव की कोशिश कर रहा है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल फरवरी में अमेरिका के दो दिवसीय दौरे के दौरान ईलॉन मस्क से मुलाकात की थी। उस समय मस्क अपने तीन बच्चों के साथ ब्लेयर हाउस पहुंचे थे, जहां प्रधानमंत्री मोदी ठहरे हुए थे। ब्लेयर हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक गेस्ट हाउस है।

First Published - April 18, 2025 | 2:50 PM IST

संबंधित पोस्ट