भारत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की निविदा फिर से जारी, 2,469 करोड़ रुपये की होगी परियोजना: RLDA

प्रस्ताव आवेदन (आरएफपी) दस्तावेज के मुताबिक बोली के पहले की कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली में होगी और उसके बाद साइट विजिट होगी।

Published by
ध्रुवाक्ष साहा   
Last Updated- October 14, 2024 | 11:13 PM IST

एक दशक से अधिक समय की देरी के बाद रेल मंत्रालय ने एक बार फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की योजना की कवायद शुरू की है। रेलवे के स्टेशन विकास निकाय रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नवीनतम निविदा के मुताबिक पुनर्विकास परियोजना 2,469 करोड़ रुपये में क्रियान्वित की जाएगी। मंत्रालय को मंत्रालय को पहली निविदा का आकार घटाना पड़ा था।

आरएलडीए ने एक बयान में कहा है, ‘समग्र विकास योजना में स्टेशन को एकीकृत परिवहन केंद्र के रूप में विकसित किया जाना है, जिसमें बाधारहित तरीके से रेल, मेट्रो, बस व परिवहन के अन्य माध्यमों को जोड़ा जा सके और यात्रियों को बाधारहित कनेक्टिविटी की सुविधा मिल सके।’

प्रस्ताव आवेदन (आरएफपी) दस्तावेज के मुताबिक बोली के पहले की कॉन्फ्रेंस मंगलवार को नई दिल्ली में होगी और उसके बाद साइट विजिट होगी।

इस मामले से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि ताजा निविदा में उद्योग की हर तरह की चिंता का ध्यान में रखा गया है और एक साल से ज्यादा तक कई दौर के परामर्श के बाद दस्तावेज तैयार किए गए हैं।

इस परियोजना के तहत पहाड़गंज और अजमेरी गेट की ओर दो रैखिक स्टेशन भवनों का निर्माण, आगमन और प्रस्थान प्लाजा वाले एयर-कॉन्कोर्स, वेटिंग एरिया, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं, खुदरा क्षेत्र और यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य सेवाएं शामिल हैं।

शुरुआत में यह परियोजना सार्वजनिक निजी हिस्सेदारी के माध्यम से पूरी की जानी थी, जिसे सितंबर 2022 में बदल दिया गया और केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद इसे इंजीनियरिंग खरीद निर्माण (ईपीसी) मोड में कर दिया गया।

First Published : October 14, 2024 | 10:59 PM IST