facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Swachh Bharat Mission: उत्तर प्रदेश के सभी 96,000 गांव खुले में शौच से मुक्त

ओडीएफ प्लस ऐसे गांव होते हैं, जहां ठोस या तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों को लागू करने के साथ-साथ अपनी खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) स्थिति को बरकरार रखा है।

Last Updated- September 28, 2023 | 11:08 PM IST
Swachh Bharat Mission: 100% of UP villages declared open-defecation-free

Swachh Bharat Mission: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत उत्तर प्रदेश खुले में शौच (ओडीएफ) से 100 प्रतिशत मुक्त हो गया है, जो राज्य के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है।

उत्तर प्रदेश के सभी करीब 96,000 ओडीएफ प्लस घोषित किए गए हैं। ओडीएफ प्लस ऐसे गांव होते हैं, जहां ठोस या तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों को लागू करने के साथ-साथ अपनी खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) स्थिति को बरकरार रखा है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक अब तक देश के 4.4 लाख (करीब 75 प्रतिशत) गांवों ने अपने को ओडीएफ प्लस घोषित किया है। यह 2024-25 तक एसबीएम-जी फेज2 के लक्ष्य हासिल करने की दिशा में उल्लेखनीय कदम है।

उत्तर प्रदेश ने चालू वित्त वर्ष में गति पकड़ी है, क्योंकि 1 जनवरी 2023 तक राज्य के सिर्फ 15,088 गांव ओडीएफ प्लस घोषित किए गए थे। अब तक 11 राज्य ओडीएफ प्लस का दर्जा हासिल कर सके हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा है।

बयान में कहा गया है, ‘9 महीने की बहुत कम अवधि में राज्य ने कवायदें तेज की और ओडीएफ प्लस का दर्जा हासिल करने के लिए काम किया।’

बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के 95,767 ओडीएफ प्लस गांवों में से 81,744 गांव ओडीएफ प्लस आकांक्षी गांव हैं, जिन्होंने ठोस कचरा प्रबंधन या तरल कचरा प्रबंधन की व्यवस्था है। वहीं10,217 ओडीएफ प्लस उभरते गांव हैं। वहीं 3,806 गांव ओडीएफ प्लस मॉडल गांव हैं।

First Published - September 28, 2023 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट