राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) पहली बार हो रहे सेवा क्षेत्र उद्यमों के सालाना सर्वेक्षण (एएसएसएसई) के नतीजे पर काम कर रहा है और इसे इस साल के अंत तक जारी किया जा सकता है, जिससे सकल घरेलू उत्पाद के आधार वर्ष में संशोधन करने में मदद मिलेगी। सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी है।
साल 2019-20 में सरकार ने उद्योगों के सालाना सर्वेक्षण (एएसआई) की तर्ज पर नियमित तौर पर एएसएसएसई कराने का फैसला लिया था। इसे हर साल किया जाना था। सरकार एएसआई के जरिये औपचारिक क्षेत्र पर नजर रखती है और अनौपचारिक क्षेत्र के उद्यमों के सालाना सर्वेक्षण (एएसयूएसई) के जरिये इनके कामकाज को देखती है। औपचारिक सेवा कंपनियों का दायरा सीमित है।
एएसएसएसई के नतीजों से उम्मीद है कि इस अंतर को पाटा जा सकता है। इस बार सरकार पहली बार प्रमुख सेवा क्षेत्र के नतीजे जारी करेगी। इस साल की शुरुआत में सरकार ने 2022-23 के लिए एएसयूएई और साल 2021-22 में एएसआई के नतीजे जारी किए थे।