facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

पहली बार होगा सर्विस सेक्टर का सर्वेक्षण, जीडीपी आधार वर्ष में संशोधन की तैयारी, साल के अंत तक आएंगे नतीजे

साल 2019-20 में सरकार ने उद्योगों के सालाना सर्वेक्षण (एएसआई) की तर्ज पर नियमित तौर पर एएसएसएसई कराने का फैसला लिया था।

Last Updated- August 13, 2024 | 10:56 PM IST
पहली बार होगा सर्विस सेक्टर का सर्वेक्षण, जीडीपी आधार वर्ष में संशोधन की तैयारी, साल के अंत तक आएंगे नतीजे Survey of service sector will be done for the first time, preparation for amendment in GDP base year, results will come by the end of the year

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) पहली बार हो रहे सेवा क्षेत्र उद्यमों के सालाना सर्वेक्षण (एएसएसएसई) के नतीजे पर काम कर रहा है और इसे इस साल के अंत तक जारी किया जा सकता है, जिससे सकल घरेलू उत्पाद के आधार वर्ष में संशोधन करने में मदद मिलेगी। सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी है।

साल 2019-20 में सरकार ने उद्योगों के सालाना सर्वेक्षण (एएसआई) की तर्ज पर नियमित तौर पर एएसएसएसई कराने का फैसला लिया था। इसे हर साल किया जाना था। सरकार एएसआई के जरिये औपचारिक क्षेत्र पर नजर रखती है और अनौपचारिक क्षेत्र के उद्यमों के सालाना सर्वेक्षण (एएसयूएसई) के जरिये इनके कामकाज को देखती है। औपचारिक सेवा कंपनियों का दायरा सीमित है।

एएसएसएसई के नतीजों से उम्मीद है कि इस अंतर को पाटा जा सकता है। इस बार सरकार पहली बार प्रमुख सेवा क्षेत्र के नतीजे जारी करेगी। इस साल की शुरुआत में सरकार ने 2022-23 के लिए एएसयूएई और साल 2021-22 में एएसआई के नतीजे जारी किए थे।

First Published - August 13, 2024 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट