facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

Super-30 के आनंद कुमार बने कोरियाई पर्यटन के मानद राजदूत, सियोल में गणितज्ञ का हुआ ‘सुपर’ स्वागत

शिक्षा को शक्तिशाली जरिया बताते हुए आनंद ने कहा कि दोनों देशों के महत्त्वाकांक्षी युवाओं को सांस्कृतिक आदान-प्रदान के जरिये काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

Last Updated- August 26, 2024 | 8:10 PM IST
Super-30's Anand Kumar becomes honorary ambassador of Korean tourism, mathematician gets 'super' welcome in Seoul सुपर-30 के आनंद कुमार बने कोरियाई पर्यटन के मानद राजदूत, सियोल में गणितज्ञ का हुआ 'सुपर' स्वागत

सुपर-30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार का सोमवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आनंद को इस साल कोरियाई पर्यटन का मानद राजदूत बनाया गया है और इसी समारोह में शिरकत करने के लिए वह गैंगवॉन राज्य में सेग्ये-आरओ, वोनजू-सी में स्थित कोरिया पर्यटन संगठन (केटीओ) के मुख्यालय पहुंचे थे।

केटीओ के कार्यकारी उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय पर्यटन प्रभाग) हाकजू ली ने आनंद को शपथ दिलाई। इस दौरान वहां के युवाओं ने सुपर-30 के संस्थापक का किसी नायक की तरह सुपर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान ली ने कहा कि कोरियाई पर्यटन दूत के लिए आनंद का चयन इसलिए भी आसान था क्योंकि उनकी लोकप्रियता भारत और कोरिया में काफी अधिक है और समाज के वंचित वर्गों के छात्रों के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य उल्लेखनीय रहे हैं।

ली ने कहा, ‘इसका उद्देश्य है कि भारत और कोरिया के युवा एक दूसरे को जानें। इसके साथ ही दोनों देशों के युवाओं को आपस में संस्कृति समझने, शिक्षा और अन्य चीजों की जानकारी साझा करें।’

सियोल विश्वविद्यालय में आनंद की जीवनी सुपर-30 के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में उनकी लोकप्रियता देखने को मिली। इसी पुस्तक के आधार पर उनके जीवन पर बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म सुपर-30 भी बड़े पर्दे पर आई थी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षाविद् और छात्रों ने शिरकत की। इस किताब को कोरियाई भाषा में अनुवाद किया गया है। किताब के लेखक डॉ. बीजू मैथ्यू भी इस समारोह में शिरकत करने कनाडा से आए थे।

इस दौरान दर्शकों ने आनंद से सवाल पूछे और उन्होंने अपनी जीवन यात्रा के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कोरिया में छात्रों का जबरदस्त उत्साह देखने लायक था और उन्हें ऐसा लग रहा था कि वह भारत में ही हैं। आनंद ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि कोरिया में भी सुपर-30 की इतनी लोकप्रियता है और यहां के कई लोगों ने किताब पढ़ी है। मुझे यह पल लंबे समय तक याद रहेगा।’

Also read: एडटेक सेक्टर में कदम रखेंगे Super-30 के फाउंडर आनंद कुमार, गरीब छात्रों के लिए शुरू करेंगे ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफॉर्म

आनंद ने कहा कि वह सार्थक तरीके से अपना योगदान देने के लिए केटीओ से मिलने वाले मौके का इंतजार करेंगे क्योंकि भारत और कोरिया दोनों देशों के युवाओं के सीखने और आगे बढ़ने के लिए काफी कुछ है। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह काफी सम्मान की बात है, खासकर एक शिक्षक को मिले सम्मान के लिए मैं काफी आह्लादित हूं। यह न केवल किसी व्यक्ति बल्कि पूरे शिक्षक समाज का सम्मान है और यह दर्शाता है कि कैसे निस्वार्थ तरीके से किए गए कार्यों की पहचान दुनिया भर में मिलती है। मैं कोरिया में सुपर-30 की लोकप्रियता देखकर काफी अभिभूत हूं।’

शिक्षा को शक्तिशाली जरिया बताते हुए आनंद ने कहा कि दोनों देशों के महत्त्वाकांक्षी युवाओं को सांस्कृतिक आदान-प्रदान के जरिये काफी कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘यह बड़ी बात है कि आप समाज को वापस देने के लिए ध्यान दे रहे हैं न कि सिर्फ नौकरी कर खुद को संतुष्ट करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।’

First Published - August 26, 2024 | 8:10 PM IST

संबंधित पोस्ट