facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

राज्यों ने कम उठाया केंद्र से धन, मुहैया कराई गई थी 1 लाख करोड़ रुपये की रकम

Last Updated- May 04, 2023 | 10:53 PM IST
Rs.2000 note

केंद्र सरकार ने पिछले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2022-23) में राज्यों की व्यय जरूरतों के लिए 1 लाख करोड़ रुपये दीर्घावधि ऋण मुहैया कराया था, जिसमें से राज्यों ने सिर्फ 82,000 करोड़ रुपये लिए हैं और बिजनेस स्टैंडर्ड को मिली जानकारी के मुताबिक 18,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नहीं हो पाया है।

अधिकारियों ने कहा कि इसकी एक वजह यह है कि तमाम राज्यों की पूंजी केंद्रित, लंबी अवधि वाली परियोजाओं को लागू करने की क्षमता नहीं है, जैसा कि केंद्र सरकार करती है। बड़े राज्यों में पश्चिम बंगाल सबसे पीछे है और उत्तर प्रदेश पूरी राशि के उपयोग में सक्षम नहीं है। इनमें उत्तर पूर्व के राज्य भी शामिल हैं।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘वित्त वर्ष 23 के संशोधित अनुमान में हमने 1 लाख करोड़ रुपये में से 78,000 करोड़ रुपये जारी किए जाने का अनुमान लगाया था। 31 मार्च 2023 तक राज्यों ने 82,000 करोड़ रुपये लिए हैं।’ अधिकारी ने कहा, ‘कई राज्यों ने अपने पूंजीगत व्यय ऋण की राशि का पूरा इस्तेमाल नहीं किया है, जो उन्हें उपलब्ध थी। पश्चिम बंगाल ने सिर्फ 1 किस्त ली है।’

कई अन्य राज्य अपने आवंटन का इस्तेमाल करने में सक्षम नहीं रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि वित्त वर्ष 24 में स्थिति बेहतर होगी।

केंद्र सरकार राज्यों के पूंजीगत व्यय की जरूरतों को पूरा करने के लिए 50 साल का ब्याज रहित ऋण मुहैया करा रही है। वित्त वर्ष 23 के लिए यह राशि 1 लाख करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 24 के लिए1.3 लाख करोड़ रुपये है। यह धनराशि केंद्र सरकार के अपने पूंजीगत व्यय लक्ष्य का हिस्सा है।

पिछले साल 1 लाख करोड़ रुपये में से 80,000 करोड़ रुपये ज्यादातर बगैर शर्त था। वहीं 20,000 करोड़ रुपये पीएम गतिशक्ति, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, शहरी क्षेत्र सुधार और डिजिटल इंडिया पहल के तहत फाइबर ऑप्टिक्स केबल बिछाने से जुड़े पूंजीगत व्यय के लिए था।

राज्यों को 80,000 करोड़ रुपये उसी फॉर्मूले से दिया गया है, जिसके तहत वे विभाजन वाले कर में हिस्सा पाते हैं। राज्यों को कर बंटवारा 15वें वित्त आयोग की सिफारिश के मुताबिक होता है। इस तरह से ज्यादा धनराशि उत्तर प्रदेश (17.9 प्रतिशत) और उसके बाद बिहार (10 प्रतिशत), मध्य प्रदेश (7.8 प्रतिशत) पश्चिम बंगाल (7.5 प्रतिशत), महाराष्ट्र (6.3 प्रतिशत) और राजस्थान (6 प्रतिशत) को मिला है। यह योजना राज्यों में बहुत लोकप्रिय रही है और ज्यादातर राज्यो ने अपने लिए निर्धारित पूरी राशि ली है। वित्त वर्ष 24 में केंद्र ने पूंजीगत समर्थन को लेकर शर्तें और बढ़ा दी हैं।

First Published - May 4, 2023 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट