facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Smartphone exports: भारत ने रचा इतिहास, पहली बार स्मार्टफोन का मासिक निर्यात 20,000 करोड़ रुपये के पार

भारत से स्मार्टफोन के निर्यात के मामले में ऐपल आईफोन अग्रणी रहा और उसके बाद दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनी सैमसंग का स्थान रहा।

Last Updated- December 15, 2024 | 9:42 PM IST
Smartphone exports from India create history, for the first time monthly exports of smartphones cross Rs 20,000 crore भारत ने रचा इतिहास, पहली बार स्मार्टफोन का मासिक निर्यात 20,000 करोड़ रुपये के पार

भारत से स्मार्टफोन का निर्यात पिछले सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए पहली बार किसी एक महीने के दौरान 20,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। कंपनियों द्वारा प्रस्तुत और उद्योग संगठनों से संकलित आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है। इस साल नवंबर में स्मार्टफोन का निर्यात 20,395 करोड़ रुपये तक पहुंच गया जो पिछले साल की समान अव​धि के मुकाबले 92 फीसदी अ​धिक है। पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 10,634 करोड़ रुपये रहा था।

भारत से स्मार्टफोन के निर्यात के मामले में ऐपल आईफोन अग्रणी रहा और उसके बाद दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनी सैमसंग का स्थान रहा। नवंबर के निर्यात में इन दोनों की महत्त्वपूर्ण हिस्सेदारी रही। इस बाबत जानकारी के लिए ऐपल इंक और सैमसंग इंडिया को भेजे गए सवालों का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला।

ऐपल इंक और उसके वेंडर नवंबर 2024 में 14,000 करोड़ रुपये मूल्य के आईफोन का निर्यात करते हुए सबसे आगे रहे थे। कंपनी का पिछला मासिक रिकॉर्ड अक्टूबर में 12,000 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन निर्यात का था। ऐपल इंक ने पहली बार अपने तीन वेंडरों द्वारा भारत में असेंबल किए गए आईफोन के कुल उत्पादन मूल्य का 80 फीसदी से अधिक निर्यात किया है। यह उपलब्धि वित्त वर्ष 2025 में उत्पादन मूल्य का 70 से 75 फीसदी निर्यात करने संबंधी उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना की उसकी प्रतिबद्धता से भी अधिक है।

भारत से स्मार्टफोन के निर्यात में सबसे अ​धिक योगदान फॉक्सकॉन के तमिलनाडु आईफोन कारखाने का रहा। उसके बाद टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के कर्नाटक कारखाने का स्थान रहा। निर्यात में योगदान के लिहाज से ऐपल के तीनों वेंडरों में पेगाट्रॉन तीसरे पायदान पर रही।

स्मार्टफोन के शेष निर्यात में सैमसंग, भारतीय कंपनियों और वस्तु व्यापार का योगदान रहा। विभिन्न पीएलआई योजनाओं में स्मार्टफोन पीएलआई योजना को सबसे सफल माना जाता है। स्मार्टफोन पीएलआई योजना ने निर्यात में जबरदस्त वृद्धि की है। यही कारण है कि 2019 में भारत की निर्यात सूची में स्मार्टफोन 23वें पायदान पर था जो आज तीसरा सबसे बड़ा निर्यात वस्तु बन चुका है। इस वृद्धि से भारत के कुल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात को भी बढ़ावा मिला है। इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं का निर्यात 2019 में 7वें पायदान पर था जो अब तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है।

देश के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग संगठन इंडिया सेल्युलर ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ने अक्टूबर में पीएलआई योजना के तहत उद्योग के प्रदर्शन का आकलन किया था। उसने वित्त मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा है कि साल 2021 से 2024 के बीच पीएलआई योजना के तहत कुल 5,800 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन का वितरण हुआ, जबकि उद्योग ने मोबाइल पुर्जों पर वस्तु एवं सेवा कर और शुल्क के रूप में 1.1 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया।

इस योजना ने 3 लाख प्रत्यक्ष रोजगार और 6 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित किए हैं। इसमें अधिकतर पहली बार नौकरी पाने वाली युवा महिलाएं हैं। उद्योग ने पीएलआई के बाद के चार साल के दौरान 2.87 लाख करोड़ रुपये मूल्य के निर्यात को भी जोड़ा है।

First Published - December 15, 2024 | 9:42 PM IST

संबंधित पोस्ट