गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (NBFC) के उधारी जारी करने में सालाना आधार पर मामूली 2.0 फीसदी की वृद्धि हुई। इसके तहत मार्च 2023 को समाप्त हुई चौथी तिमाही (वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही) में 4.46 लाख करोड़ रुपये की राशि जारी हुई।
फाइनैंस इंडस्ट्री डवलपमेंट काउंसिल (एफआईडीसी) – सीआरआईएफ के आंकड़े के मुताबिक खपत पर आधारित और आवास क्षेत्रों में मांग नरम थी जबकि निवेश से जुड़ी गतिविधियों जैसे वाणिज्यिक वाहनों व उपकरणों में पर्याप्त उछाल आई।
हालांकि दिसंबर, 2022 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में एनबीएफसी के उधार जारी करने की दर सात फीसदी से अधिक रही थी।