facebookmetapixel
अमेरिकी चोट के बीच मजबूती से टिका है भारतीय निर्यात, शुरुआती आंकड़े दे रहे गवाहीBihar Exit Polls of Poll: NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमानBihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदा

अमेरिका दौरा बीच में छोड़ लौटीं सीतारमण, अजय सेठ करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

अमेरिका-पेरू यात्रा को बीच में छोड़कर वित्त मंत्री ने वापस लौटने का निर्णय लिया, अजय सेठ करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

Last Updated- April 24, 2025 | 6:53 AM IST
Nirmala Sitharaman

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी अमेरिका की यात्रा बीच में ही छोड़कर लौटने का फैसला किया है। अब उनकी जगह वित्त एवं आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ वॉशिंगटन में विश्व बैंक-अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की बैठक और जी20 वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक के गर्वनर की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सीतारमण को अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के साथ होने वाली बैठक और अन्य देशों के वित्त मंत्रियों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें भी रद्द करनी पड़ीं। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘वित्त सचिव और सचिव, डीईए अजय सेठ, वित्त मंत्री की अनुपस्थिति में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।’

सीतारमण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा से जुड़ी मंत्रिमंडलीय समिति से जुड़ी हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित सभी मामलों पर निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था है। वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बुधवार को पोस्ट किया, ‘केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री अपनी अमेरिका-पेरू की आधिकारिक यात्रा को बीच में रद्द कर रही हैं। इस कठिन और दुखद समय में अपने लोगों के साथ रहने के लिए वह भारत के लिए तुरंत उपलब्ध विमान से वापसी करेंगी।’

मंगलवार को सीतारमण ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘पहलगाम, जम्मू कश्मीर से दिल दहला देने वाली खबर आई है। दुख व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है। मैं इस आतंकवादी कृत्य की निंदा करती हूं। इस हमले में प्रभावित सभी परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। घायलों के तुरंत स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना है।’

आईएमएफ और विश्व बैंक की बैठक तथा जी20 एफएमसीबीजी बैठक के अलावा सीतारमण को डेवलपमेंट प्लीनरी, इंटरनैशनल मॉनिटरी ऐंड फाइनैंशियल कमिटी (आईएमएफसी) प्लीनरी और ग्लोबल सॉवरिन डेट राउंडटेबल (जीएसडीआर) बैठकों में भी हिस्सा लेना था।

26 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच वित्त मंत्री को वित्त मंत्रालय और कारोबार जगत की प्रमुख हस्तियों के एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए पेरू जाना था जो दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापार संबंधों को उजागर करता है। सीतारमण को पेरू के कई मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करनी थी और स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करनी थी।

First Published - April 23, 2025 | 11:48 PM IST

संबंधित पोस्ट