facebookmetapixel
Market This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’

रूसी सेना ‘मेड इन बिहार’ जूते! क्या कहती है रक्षा मंत्रालय की फैक्ट शीट

रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ रही है। अब 65 फीसदी रक्षा उपकरण घरेलू स्तर पर बनाए जा रहे हैं।

Last Updated- March 26, 2025 | 1:31 PM IST
65% of defence gear made in India; Russian army uses 'Made in Bihar' boots

भारत का डिफेंस सेक्टर अब आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सरकार के मुताबिक, अब देश के 65% रक्षा उपकरण घरेलू स्तर पर ही बनाए जा रहे हैं। जबकि पहले देश 65-70% रक्षा उपकरणों को आयात करता था। ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत देश का रक्षा उत्पादन अभूतपूर्व रफ्तार से बढ़ा है और वित्त वर्ष 2023-24 में यह पहली बार ₹1.27 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। रक्षा मंत्रालय द्वारा शेयर की गई एक फैक्ट शीट में बताया गया कि भारत अब केवल अपनी ही जरूरतें पूरी नहीं कर रहा, बल्कि दूसरे देशों के लिए भी रक्षा उपकरण बना रहा है। फैक्ट शीट में बताया गया है कि भारत के विविध निर्यात साजो-सामान में बुलेटप्रूफ जैकेट, डोर्नियर (डीओ-228) विमान, चेतक हेलीकॉप्टर, तेज इंटरसेप्टर नौकाएं और हल्के टॉरपीडो शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘सबसे दिलचस्प बात यह है कि अब ‘मेड इन बिहार’ जूते रूसी सेना की वर्दी का हिस्सा बन चुके हैं—यह केवल भारत की निर्माण क्षमताओं का प्रमाण नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर उसकी बढ़ती स्वीकार्यता का भी संकेत है।’’

स्वदेशी मैन्यूफैक्चरिंग में भारत एक उभरती हुई शक्ति

फैक्ट शीट में कहा गया, ‘‘एक समय विदेशी आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भर रहने वाला देश अब स्वदेशी विनिर्माण में एक उभरती हुई शक्ति के रूप में खड़ा है, जो घरेलू क्षमताओं के माध्यम से अपनी सैन्य शक्ति को आकार दे रहा है। यह बदलाव आत्मनिर्भरता के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह सुनिश्चित करता है कि भारत न केवल अपनी सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करे बल्कि एक मजबूत रक्षा उद्योग भी बनाए जो आर्थिक विकास में योगदान दे।’’ यह फैक्ट शीट 24 मार्च को जारी की गई जिसमें कहा गया है कि भारत ने 2029 तक रक्षा उत्पादन में 3 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है, जो वैश्विक रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में इसकी स्थिति को मजबूत करता है।

Also read: Power Sector में निवेश का बड़ा मौका: अगले 5 साल में आएंगे कई IPO और FPO; ₹80000 करोड़ जुटाने की तैयारी

‘मेक इन इंडिया’ पहल से मिला बल

भारत की रक्षा उत्पादन क्षमता में आई जबरदस्त तेजी के पीछे ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की भूमिका अहम रही है। अधिकारियों के अनुसार, इस पहल ने भारत को केवल एक उपभोक्ता नहीं, बल्कि एक निर्माता राष्ट्र के रूप में उभारा है। भारत ने धनुष तोप प्रणाली, एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम, मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, हल्के लड़ाकू विमान तेजस, अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर, आकाश मिसाइल प्रणाली, हथियारों का पता लगाने वाली रडार सहित उन्नत सैन्य प्लेटफॉर्म का विकास निर्धारित किया है, साथ ही विध्वंसक, स्वदेशी विमानवाहक, पनडुब्बी और अपतटीय गश्ती पोतों जैसी नौसेना संपत्ति भी विकसित की है।

विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए सितंबर 2020 में रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को उदार बनाया गया था, जिससे स्वचालित मार्ग से 74% तक और सरकारी मार्ग से 74% से ज्यादा FDI की अनुमति मिली। अधिकारियों ने कहा कि अप्रैल 2000 से रक्षा उद्योगों में कुल FDI 5,516.16 करोड़ रुपये है।

Also read: US में बड़ा चुनावी रिफॉर्म! वोटिंग के लिए सिटीजन​शिप प्रुफ अनिवार्य, Trump ने आदेश पर किए दस्तखत

भारत ने बढ़ाया अपना डिफेंस बजट

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल को रणनीतिक नीतियों का समर्थन मिला है, जिससे इसकी रफ्तार तेज हुई है। इन नीतियों ने निजी कंपनियों की भागीदारी, नई तकनीकों के विकास और आधुनिक सैन्य उपकरणों के निर्माण को बढ़ावा दिया है। मंत्रालय के अनुसार, 2013-14 में 2.53 लाख करोड़ रुपये से 2025-26 में 6.81 लाख करोड़ रुपये तक रक्षा बजट में वृद्धि, देश के अपने सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के दृढ़ संकल्प को रेखांकित करती है। इसने कहा कि आत्मनिर्भरता और आधुनिकीकरण के लिए यह प्रतिबद्धता हाल ही में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति द्वारा उन्नत ‘टोड आर्टिलरी गन सिस्टम’ (एटीएजीएस) की खरीद के लिए दी गई मंजूरी में परिलक्षित होती है, जो सेना की मारक क्षमता को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में निर्मित आधुनिक युद्धपोतों, लड़ाकू विमानों, तोप प्रणाली और अत्याधुनिक हथियारों के साथ, भारत अब वैश्विक रक्षा विनिर्माण परिदृश्य में एक प्रमुख खिलाड़ी है। फैक्ट शीट के अनुसार, रक्षा उपकरणों का 65 फीसदी अब घरेलू स्तर पर निर्मित किया जाता है, जो पहले के 65-70 फीसदी आयात निर्भरता से एक महत्वपूर्ण बदलाव है। यह रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को दर्शाता है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - March 26, 2025 | 1:31 PM IST

संबंधित पोस्ट