भारत

टेक्नोलॉजी नहीं… अब फाइनेंस कंपनियां ले जा रहीं IIT टैलेंट – ₹90 लाख से ₹3 करोड़ तक के ऑफर

इस साल आईआईटी प्लेसमेंट में तकनीकी कंपनियों के साथ हेज फंड, प्रोप्राइटरी ट्रेडिंग और एआई आधारित निवेश फर्मों की भारी मौजूदगी दिख रही है

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- December 04, 2025 | 8:34 AM IST

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में 1 दिसंबर से शुरू हुए प्लेसमेंट में इस बार छात्रों की भर्ती करने के लिए हेज फंड, प्रोप्राइटरी और एल्गोरिदम ट्रेडिंग फर्म तथा निवेश कंपनियां अधिक आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार छात्रों को 90 लाख रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये सालाना तक के ऑफर मिल रहे हैं।

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) आने के साथ ही कई आईआईटी नौकरी के प्रोफाइल में विविधता लाने पर जोर दे रहे हैं, ताकि भूमिकाएं केवल तकनीकी कंपनियों या स्टार्टअप तक ही सीमित न रहें। मिसाल के तौर पर आईआईटी रुड़की में साक्षात्कार के पहले स्लॉट में हेज फंड कंपनी डीई शॉ और दा विंची डेरिवेटिव्स, एनके सिक्योरिटीज रिसर्च और रूब्रिक जैसी ट्रेडिंग कंपनियों ने छात्रों को भर्ती प्रस्ताव दिए।

प्लेसमेंट के दौरान एमेजॉन, अमेरिकन एक्सप्रेस, चिप निर्माता एनवीडिया, क्वालकॉम, एआई डेटा मंच डेटाब्रिक्स, इटरनल (जोमैटो), फ्लिपकार्ट और गूगल जैसी दिग्गज कंपनियां भी आईआईटी से छात्रों को नौकरी पर रखने के लिए उत्सुक नजर आ रही हैं। तकनीकी कंपनियों के अलावा संस्थानों को प्रोप्राइटरी और एल्गोरिदम और निवेश फर्म स्क्वायरपॉइंट कैपिटल से भी ऑफर मिल रहे हैं। संस्थान ने प्लेसमेंट के पहले दो दिनों में प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) सहित कुल 555 ऑफर हासिल किए हैं। इनमें कम से कम आठ अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं।

आईआईटी कानपुर को भी पहले दिन नौकरी के 672 प्रस्ताव मिले, जो अब तक का रिकॉर्ड है, जबकि 9 छात्रों को विदेश में नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। संस्थान ने कहा, ‘यह पिछले साल के पहले दिन के प्लेसमेंट से 16 प्रतिशत अधिक है, जो आईआईटी कानपुर की बढ़ती उद्योग अपील और इसके स्नातक छात्रों की बढ़ती मांग को दर्शाता है। कुछ परिणाम अब भी लंबित हैं, इसलिए यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।’

दिल्ली, मुंबई, मद्रास, खड़गपुर और वाराणसी (आईआईटी-बीएचयू) सहित अन्य पुराने और लोकप्रिय आईआईटी परिसरों में भी इसी तरह का रुझान देखने को मिल रहा है। आईआईटी मद्रास के सूत्रों ने बताया कि इस साल बुनियादी ढांचे से जुड़ी कंपनियों और स्टार्टअप सहित अधिक कंपनियां प्लेसमेंट अभियान में हिस्सा ले रही हैं। सभी ने बड़ी संख्या में छात्रों की भर्ती करने में दिलचस्पी दिखाई है। सूत्रों के अनुसार वेतन पैकेज का दायरा 3 करोड़ रुपये तक जा रहा है लेकिन इस आईआईटी ने वेतन के ऑफर की पुष्टि करने से इनकार कर दिया।

आईआईटी रुड़की ने कहा कि उसने कई क्षेत्रों में अग्रणी संगठनों के एक व्यापक और विविध पूल के साथ रणनीतिक रूप से करार किया है, ताकि व्यापक और सुव्यवस्थित प्लेसमेंट तंत्र तैयार हो सके।

First Published : December 4, 2025 | 8:34 AM IST