facebookmetapixel
भारत में उत्पाद मानकों की जटिलता: बीआईएस मॉडल में बदलाव की जरूरतGST दरें कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में ग्राहकों की बढ़ी भीड़, बिक्री में तेज उछाल की उम्मीदनवरात्र की शुरुआत के साथ कार शोरूम में बढ़ी रौनक, फेस्टिव सीजन में बिक्री का नया रिकॉर्ड संभवआईटी कंपनियां H-1B वीजा पर कम करेंगी निर्भरता, भारत में काम शिफ्ट करने की तैयारीH-1B वीजा फीस का असर: IT शेयरों में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹85,000 करोड़ डूबेबैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स ने इक्विटी में बढ़ाया निवेश, 1 साल में 42% से बढ़कर 55% तक पहुंचा एक्सपोजरऐक्सिस फ्रंट-रनिंग मामला: SAT ने SEBI को और दस्तावेज साझा करने के दिए निर्देशकल्याणी इन्वेस्टमेंट ने IIAS की मतदान सलाह का विरोध किया, कहा- अमित कल्याणी पर विवाद लागू नहींब्रोकरों की तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के नियमों में होगा बदलाव, ‘टेक्नीकल ग्लिच’ का घटेगा दायराH-1B वीजा फीस से टूटा शेयर बाजार: आईटी शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे खींचा

Ram Mandir: राम बना देंगे सबका काम, एक लाख करोड़ के कारोबार का अनुमान

मुंबई में 10 हजार करोड़ से अधिक के कारोबार की संभावना

Last Updated- January 15, 2024 | 7:07 PM IST
Ram Temple

Ram Mandir: अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते देश भर में व्यापार में भारी वृद्धि होने का अनुमान लगाया जा रहा है। देशभर में करीब एक लाख करोड़ रुपये के व्यापार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सिर्फ मुंबई में 10 हजार करोड़ से अधिक के कारोबार होने का अनुमान है।

बाजार में उमड़ने लगी खरीदारों की भीड़

मुंबई सहित देश भर में श्री राम मंदिर को लेकर जबरदस्त उत्साह और कुछ करने का वातावरण बना है। यह उत्साह मुंबई में भी देखने को मिल रहा है। जगह जगह रामचरित मानस और सुंदरकांड गायन एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है। मुंबई में छोटी बड़ी कोई भी टोली इस समय खाली नहीं है। लगभग हर सोसायटी में दीपोत्सव और भंडारे का आयोजन होने वाला है। जिसकी तैयारी में बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है।

एक लाख करोड़ के कारोबार का अनुमान

ग्राहकों के उत्साह ने बाजार में एक नई उमंग भर दी है। यह उमंग देशभर के बाजारों में देखी जा रही है। लोगों के उत्साह को देखते हुए कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने देश के 30 शहरों से प्राप्त फीडबैक को देखते हुए अपने अनुमान को संशोधित करते हुए कहा है कि मंदिर अर्थव्यवस्था से उपजें उस व्यापार का आंकड़ा अब एक लाख करोड़ के व्यापार को पार करेगा। जबकि इसके पहले 50 हजार करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान लगाया था।

श्री राम झंडे, पटके, टोपी, टी शर्ट की बढ़ी मांग

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल द्वारा भेजी गई जानकारी में कहा गया है कि आस्था और विश्वास के बल पर देश में व्यापार वृद्धि की यह सनातन अर्थव्यवस्था बड़ी मात्रा में अनेक नये व्यापार का सृजन कर रही है। देश भर में 22 जनवरी तक व्यापारी संगठनों द्वारा लगभग 30 हजार से अधिक विभिन्न कार्यक्रम होने जा रहे हैं जिसमें बाजारों में शोभा यात्राएं, श्री राम पैदल यात्रा, श्री राम रैली, श्री राम फेरी, स्कूटर एवं कार रैली, श्री राम चौकी सहित अनेक आयोजन होंगे। बाजारों को सजाने के लिए श्री राम झंडे, पटके, टोपी, टी शर्ट, राम मंदिर की आकृति के छपे कुर्ते आदि की बाजार में जबरदस्त मांग है।

Also read: Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था? Lucknow Zone के ADG ने दी जानकारी

राम मंदिर के मॉडल की मांग में तेजी

श्री राम मंदिर के मॉडल की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है उसको देखते हुए देश भर में 5 करोड़ से अधिक मॉडल की बिक्री होने की संभावना है। मॉडल तैयार करने ही लिए देश के विभिन्न शहरों में दिन रात काम चल रहा है। बड़े पैमाने पर म्यूजिकल ग्रुप, ढोल, ताशे, बैंड, शहनाई, नफ़ीरी आदि बजाने वाले कलाकार आगामी दिनों के लिए बुक हो गये हैं।

मिट्टी के दीपकों की मांग बढ़ी

वहीं, शोभा यात्रा के लिए झांकियां बनाने वाले कारीगरों और कलाकारों को भी बड़ा काम मिला है। देश भर में मिट्टी एवं अन्य वस्तुओं से बने करोड़ों दीपकों की मांग है। बाजारों में रंग बिरंगी रोशनी करने, फूलों की सजावट आदि की भी बड़े पैमाने पर व्यवस्था हो रही है। इन सबके सहित भंडारे आदि के आयोजन से सामान एवं सेवाओं के जरिये एक लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है।

राममय हुए मुंबई के बाजार

मुंबई के हर बाजार में अनुमान से अधिक मांग है जिसको पूरा करने के लिए व्यापारियों को दिन रात काम करना पड़ रहा है। कैट महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया कि अगले एक सप्ताह में मुंबई के बाजारों में 100 से अधिक श्री राम संवाद कार्यक्रम होंगे। वहीं लगभग 500 से अधिक श्री राम चौकी, श्री राम कीर्तन, श्री सुंदरकांड का पाठ,24 घंटे का अखंड रामायण पाठ, 24 घंटे का अखंड दीपक प्रज्वलन, भजन संध्या सहित बड़े स्तर पर धार्मिक कार्यक्रम होंगे।

Also read: Ram Mandir से जुड़े 9 सवालों के जवाब, कैसे होंगे दर्शन, क्‍या है आरती का समय? यहां जाने हर सवाल का जवाब

दिवाली की तरह बाजारों में रौनक

अगले एक सप्ताह में मुंबई में 100 से अधिक प्रमुख बाजार एवं बड़ी संख्या में छोटे बाजारों में श्री राम झंडों एवं लड़ियों से सजावट तथा हर मार्केट में बिजली की रोशनी होगी। मुंबई के विभिन्न बाजारों में 200 से अधिक श्री राम फेरी एवं श्री राम पद यात्रा के कार्यक्रम होंगे। मुंबई के बाजारों और घरों एवं दुकानों पर लाखों मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे।

विभिन्न एसोसिएशन अपने सदस्यों को 5 अथवा 11 दीपक प्रदान कर रही हैं। 300 से अधिक एलईडी और साउंड सिस्टम लगेंगे वहीं 200 से अधिक स्थानों पर ढोल, ताशे, नफीरी बजेंगी तथा लगभग 50 से अधिक श्री राम शोभा यात्रा बाजारों में निकाली जायेंगी जिनमें झांकियां भी होंगी।

लोक नर्तकों, लोक गायकों की बुक हो चुके

महिलाओं के पारंपरिक वेशभूषा और पुरुषों के बीच रामनामी कुर्ते की मांग जमकर है। लोक नर्तकों, लोक गायक एवं कलाकार सभी बुक हो चुके हैं। जगह जगह श्री राम मंदिर के मॉडल रखे जा रहे हैं। सिर्फ मुंबई में 6 हजार से अधिक होर्डिंग लगने वाले हैं। मुंबई का हर बाजार और गली को अयोध्या बनाने की पूरी तैयारी जोरों पर है।

First Published - January 15, 2024 | 7:07 PM IST

संबंधित पोस्ट