facebookmetapixel
छोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFIपाइन लैब्स का IPO सिर्फ 2.5 गुना सब्सक्राइब, निवेशकों में कम दिखा उत्साहभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर आशावाद से रुपये में मजबूती, डॉलर के मुकाबले 88.57 पर बंदअमेरिकी शटडाउन और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से चढ़ा सोना, भाव तीन सप्ताह के हाई परभारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहकअमेरिकी चोट के बीच मजबूती से टिका है भारतीय निर्यात, शुरुआती आंकड़े दे रहे गवाहीBihar Exit Polls of Poll: NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमान

कश्मीर और दिल्ली के बीच ‘दिलों की दूरी’ खत्म करने पर जोर: राजनाथ सिंह

पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान, नहीं तो भुगते परिणाम: रक्षा मंत्री

Last Updated- January 14, 2025 | 10:48 PM IST
Defence Minister Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के लोगों के बीच दूरी कम करने के प्रयासों के लिए सराहना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली और कश्मीर के साथ समान व्यवहार करती है। सिंह अखनूर सेक्टर के टांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में नौवीं सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस रैली को संबोधित कर रहे थे।

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘अतीत में कश्मीर के साथ (पिछली सरकारों द्वारा) अलग व्यवहार किया गया, जिसके परिणामस्वरूप इस क्षेत्र के हमारे भाई-बहन दिल्ली से उस तरह नहीं जुड़ सके, जैसा उन्हें जुड़ना चाहिए था। मैं अतीत में नहीं जाना चाहता, क्योंकि हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि हम कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच ‘दिलों की दूरी’ को पाटने के लिए काम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को इस छोटे से अंतर (जो अब भी मौजूद है) को दूर करने के लिए सही कदम उठाने के लिए बधाई देता हूं।’

पीओके में आतंकी ढांचा नष्ट करे पाकिस्तान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रायोजित कर भारत को अस्थिर करने के लगातार प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि उसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में अपने आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करना होगा या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर, पाक अधिकृत कश्मीर के बिना अधूरा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवाद के केंद्र के रूप में किया जा रहा है, तथा इसकी भूमि प्रशिक्षण शिविरों और घुसपैठ गतिविधियों के लिए ‘लॉन्च पैड’ के रूप में काम कर रही है। सिंह ने कहा, ‘पीओके की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद का कारोबार चलाने के लिए किया जा रहा है।

First Published - January 14, 2025 | 10:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट