राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 25 मई को RBSE राजस्थान 12 वीं आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी। BSER आर्ट्स रिजल्ट दोपहर 3:15 बजे घोषित किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा की आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा दी है, वे आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने रोल नंबर का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आरबीएसई 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 में जोधपुर जिले ने टॉप किया है। कुल पास प्रतिशत 96.21 प्रतिशत है। वहीं, प्रतापगढ़ जिले का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। कुल पास प्रतिशत 86.08 फीसदी रहा। परीक्षा में कुल 705415 स्टूडेंट बैठे। इस दौरान 651484 पास हुए वहीं पास प्रतिशत 92.35% रहा। रिजल्ट में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं। लड़के जहां कुल 90.65% पास हुए वहीं लड़कियां 94.06% पास हुईं।
Also read: RuPay कार्ड इस्तेमाल करना हो सकता है मंहगा, बैंकर कर रहे MDR चार्ज लगाने की मांग
सप्लिमेंट्री परीक्षा में कुल 16838 स्टूडेंट शामिल होंगे। तारीख और अन्य विवरण जल्द ही घोषित किए जाएंगे।