facebookmetapixel
भारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयान

BS Samriddhi 2025: राजस्थान बनेगा निवेश का हब, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले– राज्य में है हर क्षेत्र में अवसर

BS Samriddhi: राजस्थान मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य में हर क्षेत्र में निवेश और विकास की अपार संभावनाएं हैं।

Last Updated- August 20, 2025 | 1:54 PM IST
Rathore at BS Samridhhi

BS Samriddhi 2025: राजस्थान में निवेश और विकास की नई संभावनाओं को लेकर राज्य के उद्योग, कौशल विकास एवं युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सही मायनों में अब एक बड़े अवसर के दौर में है।

बिजनेस स्टैंडर्ड के राजस्थान समृद्धि 2025 कार्यक्रम के दौरान राठौड़ ने बुधवार को कहा कि व्यापारी समय को सबसे अधिक महत्व देते हैं। उन्होंने कहा, “नीलामी की प्रक्रिया में छह महीने तक इंतजार करना पड़ता है और कई बार कोई व्यक्ति कीमत को कृत्रिम रूप से बढ़ा देता है। यही वजह है कि कारोबारी असहज रहते हैं। फिक्स्ड प्राइस सिस्टम से इस परेशानी से बचा जा सकता है।”

उन्होंने कहा कि राजस्थान की भौगोलिक स्थिति बेहद लाभकारी है। “हम दिल्ली और मुंबई के बीच रणनीतिक रूप से स्थित हैं। हमारे पास विशाल भूमि संसाधन और युवा आबादी है, जिसने अपनी निष्ठा और ईमानदारी साबित की है। राजस्थान पूरे नॉर्थ ज़ोन की सेवा कर सकता है। यह देश का सबसे शांतिपूर्ण राज्य है। यहां क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं है और हर किसी का स्वागत है। राजस्थान कारोबार करने के साथ बसने के लिए भी बेहतरीन जगह है।”

मंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में राजस्थान के लोग देश और विदेश में व्यवसाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने विशेष दिन समर्पित किया है और ऐसी नीतियां बनाई हैं जो न केवल प्रवासी राजस्थानियों बल्कि सभी को लाभ देंगी। उन्होंने कहा, “शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, व्यापार, खनन, लॉजिस्टिक्स, हॉस्पिटैलिटी और स्वास्थ्य—हर क्षेत्र में अपार अवसर मौजूद हैं। राजस्थान के दरवाज़े सभी के लिए खुले हैं।”

राठौड़ ने स्पष्ट कहा कि विकास को लेकर राजस्थान काफी पीछे रह गया है। “विकास बहुत पहले होना चाहिए था, लेकिन नहीं हुआ। यही अब हमारे लिए वरदान है। आज यह हमारे लिए एक बड़ा मौका है। हमारी भौगोलिक स्थिति और शानदार मौसम राज्य को और आकर्षक बनाते हैं।”

इस बीच, बिज़नेस स्टैंडर्ड का ‘रेसर्जेंट राजस्थान’ कार्यक्रम आज शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। इसके बाद उनका विशेष फायरसाइड चैट सत्र होगा, जिसमें बिज़नेस स्टैंडर्ड के संपादकीय निदेशक ए.के. भट्टाचार्य उनसे बातचीत करेंगे।

First Published - August 20, 2025 | 1:12 PM IST

संबंधित पोस्ट