Rajasthan Earthquake: ताइवान में आए खतरनाक भूकंप के बाद कल देर रात भारत के राजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजस्थान के पाली जिले में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के इन झटकों से इलाके के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) से मिली जानकारी के मुताबिक, आज (6 अप्रैल 2024) रात 01.29 बजे भूकंप के झटके आए। रिक्टर स्केल पर इसकी 3.7 मापी गई। हालांकि गनीमत की बात ये है कि इस दौरान किसी तरह की जान की क्षति की खबर सामने नहीं आई है।
बता दें इससे पहले शुक्रवार को सुबह और शाम, दो बार जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुक्रवार रात 11 बजे किश्तवाड़ में भी झटते महसूस किए गए। वहीं सुबह डोडा में भूकंप आया था। इससे पहले गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।