facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Quadrant Future IPO: बाजार में दमदार एंट्री, निवेशकों को मिला 29% का लिस्टिंग गेन, 374 रुपये पर हुआ लिस्ट

कंपनी के शेयर 374 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस 290 रुपये से 84 रुपये या 28.9% प्रीमियम पर था।

Last Updated- January 14, 2025 | 10:52 AM IST
Top Performing IPO in 2025
कंपनी के शेयर 374 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस 290 रुपये से 84 रुपये या 28.9% प्रीमियम पर था।

Quadrant Future IPO: एडवांस ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करने वाली कंपनी क्वाड्रंट फ्यूचर टेक (Quadrant Future Tek) के शेयरों ने मंगलवार, 14 जनवरी 2025 को बीएसई (BSE) पर अपनी शुरुआत की। कंपनी के शेयर 374 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस 290 रुपये से 84 रुपये या 28.9% प्रीमियम पर था। एनएसई (NSE) पर शेयरों की लिस्टिंग 370 रुपये पर हुई, जो इश्यू प्राइस से 80 रुपये या 27.5% प्रीमियम दर्शाती है।

इस प्रकार, आईपीओ (IPO) में शेयर पाने वाले निवेशकों को 84 रुपये प्रति शेयर तक की लिस्टिंग गेन मिली, जो 29% का रिटर्न दर्शाता है।

क्वाड्रंट फ्यूचर टेक का आईपीओ लिस्टिंग प्रदर्शन ग्रे मार्केट की उम्मीदों के करीब है। लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 410 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जो इश्यू प्राइस से 120 रुपये या 41.38% का प्रीमियम दर्शाते हैं।

आईपीओ के बारे में

290 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 7 जनवरी से 9 जनवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड 275–290 रुपये प्रति शेयर था, और न्यूनतम लॉट साइज 69 शेयरों का था। एनएसई (NSE) के डेटा के अनुसार, इस इश्यू को 186.66 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया। नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने 254.71 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन किया, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स (RIIs) का 246.94 गुना और क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIBs) का 132.54 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन हुआ।

क्वाड्रंट फ्यूचर टेक आईपीओ के शेयरों का आवंटन 10 जनवरी 2025 को फाइनल किया गया।

फंड का इस्तेमाल

कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी जरूरतों, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम विकसित करने के लिए पूंजीगत व्यय, और वर्किंग कैपिटल टर्म लोन के प्रीपेमेंट या रीपेमेंट के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, कुछ हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी आवंटित किया जाएगा।

इस आईपीओ का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया (Link Intime India) था, जबकि संडे कैपिटल एडवाइजर्स (Sundae Capital Advisors) ने एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम किया।

क्या है क्वाड्रंट फ्यूचर टेक

क्वाड्रंट फ्यूचर टेक (Quadrant Future Tek) एडवांस ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करने में विशेषज्ञ है, जिसमें भारतीय रेलवे का ‘कवच’ (KAVACH) प्रोजेक्ट भी शामिल है। इसके अलावा, कंपनी एक विशेष केबल निर्माण सुविधा संचालित करती है, जिसमें इलेक्ट्रॉन बीम इरैडिएशन सेंटर भी है। यह सुविधा रेलवे के रोलिंग स्टॉक और नौसेना रक्षा क्षेत्र के लिए केबल्स का निर्माण करती है।

First Published - January 14, 2025 | 10:48 AM IST

संबंधित पोस्ट