भारत

मोदी को राष्ट्रपति से सरकार बनाने का न्योता, बोले- लोगों ने एनडीए सरकार को एक और मौका दिया है

राष्ट्रपति भवन में मीडिया से बात करते हुए मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 07, 2024 | 8:11 PM IST

शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनने का न्यौता दिया। राष्ट्रपति भवन में एक बैठक के दौरान मोदी को राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। नई सरकार रविवार शाम को पद की शपथ लेगी।

इससे पहले, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें नरेंद्र मोदी के लिए अपना समर्थन दिखाते हुए पत्र सौंपे। राष्ट्रपति भवन में मीडिया से बात करते हुए मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया है।

मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति ने मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत करने के लिए कहा है और शपथ ग्रहण समारोह के बारे में मुझे सूचित किया है।” उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति से कहा कि वे 9 जून की शाम को समारोह आयोजित करना पसंद करेंगे। मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन शपथ ग्रहण समारोह का विवरण तैयार करेगा और रविवार तक वे राष्ट्रपति को मंत्रिपरिषद की लिस्ट उपलब्ध करा देंगे।

मोदी ने कहा, “यह 18वीं लोकसभा हमारे सपनों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि हम 2047 में भारत की स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ के करीब पहुंच रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि यह 18वीं लोकसभा नई और युवा ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करती है और लोगों ने एनडीए सरकार को एक और मौका दिया है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 293 सीटें जीतीं और 543 सदस्यीय सदन में बहुमत हासिल किया। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published : June 7, 2024 | 8:07 PM IST