facebookmetapixel
बालाजी टेलीफिल्म्स कटिंग को मजबूत बनाने पर दे रही ध्यान, लॉन्च होंगे 200 माइक्रो ड्रामाखेल अर्थव्यवस्था में निवेश की संभावनाएं, IPL टीमों के वैल्यूएशन में जबरदस्त बढ़ोतरीएलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया IPO को जोरदार रिस्पॉन्स, 3.3 गुना हुआ सब्सक्राइबसेबी ने तैयार की ‘क्वांटम सेफ कंप्यूटिंग’ की कार्य योजना, 2028-29 तक लॉन्च का लक्ष्यशेयर उधार लेने-देने के ढांचे की होगी समीक्षा, SLB को कारोबारियों के अनुकूल बनाने की जरूरतसोना पहली बार 4,000 डॉलर के पार, चांदी और प्लैटिनम भी रिकॉर्ड ऊंचाई परEditorial: बहुपक्षीयता संकट में- अमेरिका और चीन के प्रभाव से वैश्विक व्यवस्था कमजोरDiwali Stock Picks: 1 साल में 25% तक रिटर्न दे सकते हैं ये शेयरPaytm ने लॉन्च किया भारत का पहला AI साउंडबॉक्स, अब पेमेंट अलर्ट के साथ 11 भाषाओं में देगा बिजनेस इनसाइट्सभारत का आउटबाउंड FDI सितंबर में 4.41 अरब डॉलर रहा, इक्विटी निवेश तीन गुना बढ़ा

Pran Pratistha’ ceremony in Ayodhya: अयोध्या में आज कैसा रहेगा मौसम, जानिए IMD का अपडेट

Ayodhya में नवनिर्मित राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और इसके दोपहर एक बजे तक संपन्न होने की उम्मीद है।

Last Updated- January 22, 2024 | 10:43 AM IST

Ayodhya Weather Today: अयोध्या और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा और आज ‘शीत दिन’ की स्थिति बनी रहने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि कोहरे की वजह से सुबह नौ बजे तक दृश्यता 1,000 मीटर तक रह गयी।

मौसम विभाग के अनुसार, अयोध्या में सोमवार को ‘ठंडा दिन’ रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और इसके दोपहर एक बजे तक संपन्न होने की उम्मीद है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आयोजन स्थल पर 7,000 से अधिक आमंत्रित लोगों की सभा को संबोधित करेंगे जिनमें संत और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं।

आईएमडी ने अयोध्या और आसपास के इलाकों के लिए मौसम संबंधी सूचना उपलब्ध कराने के वास्ते गुरुवार को एक समर्पित वेबपेज शुरू किया है। इसमें दुनिया की प्रमुख भाषाओं जैसे कि हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, चीनी, फ्रेंच और स्पेनिश में तापमान, वर्षा, आर्द्रता और हवा की प्रवृत्ति समेत सभी मौसम मानकों पर सूचना है।

वेबपेज पर अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ और नयी दिल्ली समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के लिए मौसम संबंधी सूचना उपलब्ध है। हिंदी और अंग्रेजी उपयोगकर्ताओं के लिए सात दिन के पूर्वानुमान और सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय वाला एक मौसम बुलेटिन भी दिया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, ‘बहुत घना कोहरा’ तब होता है जब दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच होती है। 51 और 200 मीटर के बीच दृश्यता का मतलब ‘घना’ कोहरा, 201 और 500 के बीच ‘मध्यम’, और 501 और 1,000 के बीच दृश्यता का मतलब ‘हल्का’ कोहरा होता है।

‘ठंडे या शीत दिन’ का मतलब है कि जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम या उसके बराबर हो और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे हो। अत्यधिक ठंडे दिन से मतलब है कि जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक नीचे हो।

First Published - January 22, 2024 | 10:43 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट