भारत

PNB के हेड कैशियर ने भोपाल स्थित कंपनी के खाते से 4.98 करोड़ रुपये की हेरफेर की: CBI

अधिकारियों ने कहा कि बैंक सिस्टम लॉगिन विवरण और सीसीटीवी कैमरा फुटेज विश्लेषण से यह सामने आया कि मुकुल सिंह ने कथित तौर पर स्थानांतरण में मदद की।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 17, 2024 | 9:54 AM IST

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक व्यक्ति की मिलीभगत से भोपाल स्थित अवसंरचना निर्माण कंपनी के खाते से 4.98 करोड़ रुपये निकालने के आरोप में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कथित अपराध उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पीएनबी की दिल्ली रोड शाखा में हुआ। अधिकारियों ने कहा कि प्रधान खजांची मुकुल सिंह ने बिना अनुमति के विनोद कुमार सिंह के साथ मिलकर दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के खाते को ‘स्टार रेज’ के खाते में मिला दिया।

‘स्टार रेज’ का स्वामित्व विनोद कुमार सिंह के पास है। उन्होंने कहा कि बाद में इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कथित तौर पर 4.98 करोड़ रुपये विभिन्न खातों में स्थानांतरित कर दिए गए, जिससे पीएनबी को नुकसान हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि बैंक सिस्टम लॉगिन विवरण और सीसीटीवी कैमरा फुटेज विश्लेषण से यह सामने आया कि मुकुल सिंह ने कथित तौर पर स्थानांतरण में मदद की। एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों के परिसरों पर तलाशी ली।

First Published : May 17, 2024 | 9:54 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)