facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

भुज से PM मोदी का पाकिस्तान के लोगों को संदेश – आतंकवाद के खिलाफ खड़े हों, आपकी जिंदगी बर्बाद हो रही

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने शांति का रास्ता नहीं चुना, तो उसे भारतीय सेना के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।

Last Updated- May 26, 2025 | 7:46 PM IST
Narendra Modi
सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान के लोगों से अपील की कि वे अपनी सरकार और सेना द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति के खिलाफ खड़े हों। उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद न केवल पाकिस्तान के लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहा है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा बन गया है। गुजरात के कच्छ जिले के भुज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह बातें कही। यह उनकी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गुजरात की पहली यात्रा थी। 

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अपने 11 साल के कार्यकाल को याद करते हुए भारत की आर्थिक प्रगति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत ने जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल किया है। इसके उलट, उन्होंने पाकिस्तान की स्थिति पर सवाल उठाए और वहां के लोगों से पूछा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने से उन्हें क्या हासिल हुआ। पीएम ने कहा, “भारत जहां पर्यटन को बढ़ावा देता है, वहीं पाकिस्तान आतंकवाद को पर्यटन समझता है। यह पूरी दुनिया के लिए खतरनाक है।”

Also Read: Mumbai Rains: बारिश से बेहाल मुंबई, ट्रेन-मेट्रो-बस सेवा प्रभावित; 75 साल में पहली बार इतनी जल्दी मानसून की दस्तक

आतंकवाद पर कड़ा संदेश

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर उसने शांति का रास्ता नहीं चुना, तो उसे भारतीय सेना के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की सरकार और सेना के लिए आतंकवाद कमाई का जरिया बन गया है। मैं वहां के लोगों से कहता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ खड़े हों, शांति और खुशहाली की जिंदगी जिएं। वरना हमारी गोली तैयार है।” 

प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले के बाद की घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने 15 दिन तक इंतजार किया कि शायद पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करेगा। लेकिन जब 9 मई की रात को पाकिस्तान ने नागरिकों पर हमले की कोशिश की, तो भारतीय सेना ने दोगुनी ताकत से जवाब दिया और पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को तबाह कर दिया। 

इस मौके पर पीएम ने 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया। कच्छ, जो पाकिस्तान के साथ जमीनी और समुद्री सीमा साझा करता है, में उनकी यह सभा खासा महत्व रखती थी। उन्होंने पाकिस्तान को एक बार फिर शांति का रास्ता चुनने की सलाह दी।

First Published - May 26, 2025 | 7:27 PM IST

संबंधित पोस्ट