facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि; सागर विजन और चागोस द्वीप पर चर्चा

मॉरीशस रवाना होने से पहले, सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह दौरा भारत और मॉरीशस के रिश्तों में एक ‘‘नया और उज्ज्वल’’ अध्याय जोड़ेगी।

Last Updated- March 11, 2025 | 9:16 AM IST
PM Modi Mauritius Visit
Photo: PM Modi | X (Twitter)

PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को मॉरीशस (Mauritius) के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वे इस द्वीपीय देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और टॉप नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम (Navin Ramgoolam) के निमंत्रण पर हो रहा है। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच क्षमता निर्माण, व्यापार और सीमा-पार वित्तीय अपराधों से निपटने के क्षेत्रों में सहयोग को लेकर कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

PM Modi सिविल सर्विस कॉलेज और एरिया हेल्थ सेंटर का उद्घाटन करेंगे

मॉरीशस रवाना होने से पहले, सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह दौरा भारत और मॉरीशस के रिश्तों में एक ‘‘नया और उज्ज्वल’’ अध्याय जोड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे, प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे और वहां के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से भी चर्चा करेंगे।

इसके अलावा, मोदी भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी संवाद करेंगे और भारत की अनुदान सहायता से बने सिविल सर्विस कॉलेज और एरिया हेल्थ सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

Also read: India-US trade deal: सरकार ने कहा- अमेरिका से शुल्क घटाने का नहीं किया कोई वादा, अभी बस चल रही है बातचीत

सागर विजन पर PM Modi का फोकस

मोदी ने मॉरीशस रवाना होने से पहले जारी एक बयान में कहा, ‘‘मैं अपने सागर विजन के हिस्से के रूप में, अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि के साथ-साथ हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और विकास के लिए अपनी स्थायी मित्रता को मजबूत करने तथा अपने सभी पहलुओं में अपनी साझेदारी को बढ़ाने के लिए मॉरीशस नेतृत्व के साथ जुड़ने के अवसर की प्रतीक्षा में हूं।’’ ‘सागर’ से आशय ‘सेक्युरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन’ (क्षेत्र में सबके लिये सुरक्षा और विकास) से है।

राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेगी भारतीय सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी

भारतीय सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी, भारतीय नौसेना का एक युद्धपोत और भारतीय वायु सेना की आकाश गंगा ‘स्काईडाइविंग टीम’ (मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस) समारोह में भाग लेगी।

मोदी ने कहा, ‘‘हिंद महासागर में मॉरीशस एक करीबी समुद्री पड़ोसी, एक प्रमुख साझेदार और अफ्रीकी महाद्वीप का प्रवेश द्वार है। हम इतिहास, भूगोल और संस्कृति से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ गहरा आपसी विश्वास, लोकतंत्र के मूल्यों में साझा विश्वास और अपनी विविधता पर गर्व हमारी ताकत है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच घनिष्ठ एवं ऐतिहासिक संबंध साझा गौरव का स्रोत है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि यह यात्रा अतीत की नींव पर आधारित होगी तथा भारत और मॉरीशस संबंधों में एक नया और उज्ज्वल अध्याय जोड़ेगी।’

भारत मॉरीशस के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है। सिंगापुर के बाद मॉरीशस 2023-24 के लिए भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत था। भारत और मॉरीशस के बीच विशेष संबंधों का एक प्रमुख कारण यह है कि इस द्वीपीय देश की 12 लाख (1.2 मिलियन) की आबादी में लगभग 70% लोग भारतीय मूल के हैं।

Also read: टाटा ग्रुप की इस कंपनी का बड़ा दांव: IPO से पहले 75 करोड़ डॉलर जुटाने की कर रही है तैयारी

चागोस द्वीपसमूह पर भारत ने मॉरीशस का समर्थन किया

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले, भारत ने शनिवार को कहा कि वह मॉरीशस का समर्थन करता है ताकि वह ब्रिटेन के साथ हिंद महासागर में स्थित चागोस द्वीपसमूह को लेकर एक आपसी लाभकारी समझौता कर सके।

यह मुद्दा प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नविन रामगुलाम की बातचीत में शामिल रहने की उम्मीद है। पिछले साल अक्टूबर में, ब्रिटेन ने एक ऐतिहासिक समझौते के तहत चागोस द्वीपसमूह की संप्रभुता आधिकारिक रूप से मॉरीशस को सौंपने का फैसला किया, जो पांच दशक से अधिक समय तक ब्रिटिश शासन के अधीन था।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - March 11, 2025 | 9:06 AM IST

संबंधित पोस्ट