facebookmetapixel
Stock Market: मजबूत वैश्विक रुख से भारतीय बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76 अंक उछलाMSCI EM इंडेक्स में भारत का वेटेज घटा, 2 साल के निचले स्तर पर आयाIVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकसVinFast के CEO का बड़ा बयान: कंपनियों की रफ्तार से मेल नहीं खाती भारत की EV पॉलिसी मेकिंग प्रोसेस

India-US trade deal: सरकार ने कहा- अमेरिका से शुल्क घटाने का नहीं किया कोई वादा, अभी बस चल रही है बातचीत

सरकार के प्रतिनिधियों ने समिति को बताया कि बातचीत चल रही है और भारत ने सितंबर तक का समय मांगा है।

Last Updated- March 10, 2025 | 10:53 PM IST
India-US trade relations
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock

सरकार ने सोमवार को एक संसदीय समिति को बताया कि भारत ने आयात शुल्क घटाने के लिए अमेरिका से कोई वादा नहीं किया है और न ही अमेरिकी सरकार ने भारत को 2 अप्रैल तक ऐसा करने के लिए कहा है। सरकार के प्रतिनिधियों ने समिति को बताया कि बातचीत चल रही है और भारत ने सितंबर तक का समय मांगा है।

सोमवार शाम विदेश मामलों की स्थायी समिति की बैठक में सरकारी प्रतिनिधियों ने बताया कि भारत कुछ वस्तुओं जैसे  बादाम आदि पर शुल्क कम कर सकता है लेकिन अपने डेरी उद्योग की रक्षा करेगा। हालांकि द्विपक्षीय शुल्क घटाया जाएगा और इसे बहुपक्षीय समझौतों में नहीं दोहराया जाएगा।

समिति के सदस्यों ने सवाल किया कि कनाडा और मेक्सिको जैसे देशों ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी शुल्क की धमकी दी है, इस पर सरकारी प्रतिनिधियों ने कहा कि भारत के व्यापार और सुरक्षा संबंधों की तुलना मेक्सिको और कनाडा से नहीं की जा सकती है। 

उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को वॉशिंगटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया  था कि दोनों पक्ष 2025 में सितंबर तक पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले दौर की वार्ता को अंतिम रूप देंगे।

वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली 30 सदस्यीय समिति को भारत के विदेशी व्यापार और नीति के मौजूदा विकास के बारे में जानकारी दी वहीं विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सदस्यों को मौजूदा विदेश नीति से जुड़े घटनाक्रम के बारे में बताया।

शुक्रवार को ट्रंप ने कहा कि भारत अपने शुल्क को ‘काफी कम’ करने के लिए सहमत हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘भारत हम पर काफी शुल्क लगाता है और आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते हैं। यह काफी प्रतिबंधात्मक क्षेत्र है। हम यहां बहुत कम व्यापार करते हैं।’

ट्रंप ने कहा, ‘वे सहमत हो गए हैं और अब वे अपने शुल्क को काफी कम करना चाहते हैं। चीन के साथ-साथ कई अन्य देशों के साथ भी यही दिक्कत है। यूरोपीय संघ ने अमेरिका का भयानक दुरुपयोग किया है।’

ट्रंप की यह टिप्पणी वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अमेरिका यात्रा के बाद आई है। गोयल अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हावर्ड लटनिक के साथ व्यापार वार्ता करने के लिए गए थे। गुरुवार को ट्रंप ने कहा था ​कि भारत उच्च शुल्क लगाने वाला देश है साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगाने वाले देशों पर बराबरी वाले शुल्क 2 अप्रैल से लगाए जाएंगे। 

सरकार के प्रतिनिधियों ने संसदीय समिति से कहा कि अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर भारत से नहीं कहा है कि 2 अप्रैल तक शुल्क में कटौती की जाए। सरकारी प्रतिनिधियों ने ब्रह्मपुत्र नदीं पर मेगा हाइड्रोपावर बांध बनाने की चीन की कथित योजना पर भी जानकारी दी। 

First Published - March 10, 2025 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट