प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने धनबाद जिले के सिंदरी में स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) का 8,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया।
उन्होंने कहा, ‘भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए झारखंड को भी विकसित राज्य बनाना जरूरी है। केंद्र सरकार राज्य को हर तरह से मदद कर रही है। मुझे भरोसा है कि भगवान बिरसा मुंडा की भूमि विकसित भारत के संकल्पों की ऊर्जा स्रोत बनेगी।’
उन्होंने कहा, ‘झारखंड में 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना शुरू की गई है। सिंदरी उर्वरक संयंत्र को दोबारा शुरू करना मोदी की गारंटी थी जो कि पूरी हो गई। इस संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करने से भारत यूरिया उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा।’
प्रधानमंत्री ने रेल, बिजली और कोयला परियोजनाओं की भी शुरुआत की। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने उत्तरी करणपुरा सुपर ताप बिजली परियोजना (एसटीपीपी), चतरा की यूनिट 1 (660 मेगावाट) सहित झारखंड में कई महत्त्वपूर्ण विद्युत परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।
‘पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान’ के तहत मोदी रामगढ़ जिले में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के उत्तरी उरीमारी कोल हैंडलिंग संयंत्र का उद्घाटन किया।