PM मोदी गुरुवार को एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे। (Image: PTI)
PM Modi first reaction on Trump Tariff: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि भारत अपने कृषि हितों की रक्षा के लिए भारी कीमत चुकाने को तैयार है और वह स्वयं इसके लिए तैयार हैं। पीएम मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ दर बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है। यह इस मुद्दे पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया है।
यह भी पढ़ें: Trump Chip Tariff: अमेरिका में नहीं बनी तो चिप्स पर 100% टैक्स, जानिए कौन बचा कौन फंसा
एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे लिए हमारे किसानों का हित सर्वोपरि है। भारत कभी भी किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि इसके लिए हमें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और मैं इसके लिए तैयार हूं। भारत इसके लिए तैयार है…”
ट्रंप की ओर से भारत से रूसी तेल आयात पर टैरिफ दर 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने के बाद पीएम मोदी का यह पहला बयान आया है। ट्रंप टैरिफ की 25 फीसदी टैरिफ की पहली किस्त 7 अगस्त से प्रभावी हो गई है, जबकि दूसरी 25 फीसदी की दर 27 अगस्त से लागू हो जाएगी।
बुधवार को ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर कर भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 50% कर दिया। व्हाइट हाउस की ओर से जारी इस आदेश में ट्रंप ने दावा किया कि रूस से भारत का प्रत्यक्ष या परोक्ष तेल आयात अमेरिका के लिए “असामान्य और असाधारण खतरा” है।
इस संबंध में विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “अमेरिका ने हाल के दिनों में भारत के रूस से तेल आयात को निशाना बनाया है। हमने पहले ही इन मुद्दों पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है, जिसमें यह भी शामिल है कि भारत का आयात बाजार कारकों पर आधारित है और इसका मकसद 140 करोड़ भारतीयों की एनर्जी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।”
भारत ने अमेरिका के कदम को “अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण” करार दिया और कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए “हर आवश्यक कदम उठाएगा।”