facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Paytm FASTag सिक्योटिरी मनी कैसे मिलेगा वापस, कैसे घर बैठे खरीदें नया फास्टैग, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

NHAI ने अपनी वेबसाइट पर नए FASTag की पेशकश करने वाले 32 सदस्य बैंकों की सूची प्रकाशित की है।

Last Updated- February 19, 2024 | 2:36 PM IST
FASTag will be mandatory on every vehicle in Maharashtra from April 1, double toll will be charged as fine महाराष्ट्र में 1 अप्रैल से हर गाड़ी पर FASTag होगा अनिवार्य, जुर्माना के तौर पर लगेगा दोगुना टोल

RBI के पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर प्रतिबंध लगाने के सख्त एक्शन के बाद अब Paytm FASTag के करीब 2 करोड़ यूजर्स के लिए परेशानी बढ़ गई है। पिछले हफ्ते, भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को 32 अधिकृत बैंकों से FASTags खरीदने की सलाह दी थी, इस लिस्ट में Paytm पेमेंट्स बैंक (PPBL) का नाम शामिल नहीं है। IHMCL राज्य के स्वामित्व वाली भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टोल-संग्रह शाखा है।

NHAI की एडवाइजरी जारी होने के बाद पेटीएम फास्‍टैग यूजर्स अब अन्‍य विकल्‍प की तलाश कर रहे हैं, ताकि उनकी टोल जमा करते वक्‍त समस्‍याओं का सामना नहीं करना पड़े।

अगर आपके पास भी पेटीएम फास्‍टैग है, तो खबर आपके लिए है। आइए जानते हैं कैसे आप पेटीएम फास्टैग में आपका सिक्योरिटी डिपॉजिट वापस पा सकते हैं, ,साथ ही Paytm Fastag डिएक्टिवेट करके नए फास्टैग को खरीदने का पूरा प्रोसेस, स्टेप बाय स्टेप-

RBI ने अनुसार यूजर फास्टैग सिक्योरिटी डिपॉजिट को वापस पा सकता है। इसके लिए यूजर को पहले अपना फास्टैग कंपनी को वापस करना होगा। आप पेटीएम ऐप या फिर इसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके ऐसा कर सकते हैं। उसके बाद कंपनी आपको रिफंड करेगी। कंपनी में से जब फास्टैग डिसेबल हो जाएगा, तो सिक्योरिटी डिपॉजिट आपके पेटीएम वॉलेट में आ जाएगा। यूजर को इसके बारे में एक मैसेज भी रिसीव होगा। वॉलेट में आने के बाद यूजर इसे इस्तेमाल कर सकता है या फिर बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है।

Paytm FASTag को डिएक्टिवेट करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस-
Paytm की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आप मौजूदा Paytm FASTag खाते को बंद करने के लिए अपने मोबाइल नंबर और टैग आईडी का उपयोग कर सकते हैं।
1. 1800-120-4210 पर कॉल करें और अपना मोबाइल नंबर बताएं जिसके खिलाफ फास्टैग पंजीकृत किया गया है।
2. इसके साथ वाहन पंजीकरण संख्या (वीआरएन) या टैग आईडी का उल्लेख करें।
3. पेटीएम का ग्राहक सहायता एजेंट संपर्क करेगा और FASTag के बंद होने की पुष्टि करेगा।

अपने Paytm FASTag को बंद करने का एक और तरीका है- 
1. पेटीएम ऐप में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
2. “सहायता एवं समर्थन” पर क्लिक करें।
3. अब, “बैंकिंग सेवाएँ और भुगतान” अनुभाग के अंतर्गत, “FASTag” चुनें।
4. “हमारे साथ चैट करें” पर क्लिक करें और कार्यकारी से खाता निष्क्रिय करने के लिए कहें।

नया FASTag ऑनलाइन कैसे खरीदें?
1. अपने मोबाइल फोन पर “माई फास्टैग” ऐप डाउनलोड करें।
2. ऐप में, “FASTag खरीदें” पर क्लिक करें; यह आपको टैग खरीदने के लिए एक ई-कॉमर्स लिंक दिखाएगा
3. फास्टैग खरीदें. यह आप तक पहुंचा दिया जाएगा.

FASTag को ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें?
1. “माई फास्टैग” ऐप में, “एक्टिवेट फास्टैग” पर क्लिक करें।
2. अब, Amazon या Flipkart चुनें
3. फास्टैग आईडी दर्ज करें या क्यूआर कोड स्कैन करें
4. अब, अपने वाहन का विवरण दर्ज करें, और यह सक्रिय हो जाएगा

FASTags को टोल प्लाजा या सदस्य बैंकों से भी खरीदा जा सकता है। NHAI ने अपनी वेबसाइट पर नए FASTag की पेशकश करने वाले 32 सदस्य बैंकों की सूची प्रकाशित की है। इसमें एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक समेत अन्य बैंक शामिल हैं।

 

First Published - February 19, 2024 | 12:25 PM IST

संबंधित पोस्ट