भारत

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में दिल्ली में बंद रहे बाजार, ₹1,500 करोड़ का कारोबार ठप

कारोबारियों ने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ने की गुहार लगाई है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- April 25, 2025 | 2:26 PM IST

Pahalgam terror attack-delhi market close: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज राष्ट्रीय राजधानी के ज्यादातर प्रमुख बाजार बंद रहे। जिससे सैकड़ों करोड़ रुपये का कारोबार नहीं हो सका। दिल्ली के विभिन्न बाजारों में व्यापारियों ने श्रद्धांजलि सभाएं, मौन मार्च, कैंडल मार्च निकाले एवं राष्ट्रगान के माध्यम से इस हमले में हताहत लोगों को नमन किया और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प भी लिया। कारोबारियों ने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ने की गुहार लगाई है।

दिल्ली व्यापार बंद से कितना कारोबार रहा ठप?

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), दिल्ली व्यापार महासंघ समेत दिल्ली के 100 से अधिक व्यापारी संगठनों द्वारा आतंकी हमले के विरोध में दिल्ली व्यापार बंद का आह्वान किया गया। कैट के मुताबिक दिल्ली के 900 से अधिक प्रमुख थोक और खुदरा बाजारों में आज व्यापार बंद रहा। जिससे दिल्ली के लगभग 8 लाख व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और लगभग 1,500 करोड़ रुपये का व्यापार नहीं हुआ।

Also read: पाकिस्तान के एयरस्पेस पर रोक के बाद भारतीय एयरलाइंस ने बनाया नया प्लान; हवाई यात्रियों पर क्या होगा असर?

बाजारों में श्रद्धांजलि सभाएं, मौन व कैंडल मार्च निकले

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में दिल्ली व्यापार बंद के दौरान दिल्ली के विभिन्न बाजारों में व्यापारियों ने श्रद्धांजलि सभाएं, मौन मार्च, कैंडल मार्च निकाले। साथ ही राष्ट्रगान के माध्यम से इस हमले में हताहत लोगों को नमन किया और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प भी लिया। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों का समर्थन करते हुए कहा कि अब पाकिस्तान के साथ हर प्रकार के व्यापारिक संबंध समाप्त करने का समय आ गया है। उन्होंने बताया कि कल भुवनेश्वर में कैट की नेशनल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में देश के विभिन्न राज्यों के 200 से अधिक व्यापारी नेता पाकिस्तान से कोई भी निर्यात अथवा आयात नहीं करने का प्रस्ताव पारित करेंगे।

दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बवेजा ने कहा कि पहलगाम में निहत्थे व निर्दोष पर्यटकों की बर्बर हत्या न केवल कारोबारी समुदाय की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली है, बल्कि हर शांति प्रिय भारतीय के हृदय को भी आघात पहुंचाने वाला है। इस घटना के विरोध में आज दिल्ली के बाजार बंद रहे। सरकार को आतंकी हमले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

Also read: नेहरू-लियाकत पैक्ट से लेकर करतारपुर कॉरिडोर एग्रीमेंट तक: आजादी के बाद से भारत-पाक के बीच हुए समझौतों की पूरी कहानी

कौन कौन से प्रमुख बाजार रहे बंद?

कारोबारी संगठन कैट के अनुसार आज दिल्ली के प्रमुख बाजार बंद रहे। चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, करोल बाग, ख़ान मार्केट, सदर बाजार, खारी बावली, नया बाजार, कश्मीरी गेट, चावड़ी बाजार, भागीरथ पैलेस, मीना बाजार, कमला नगर, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, पीतमपुरा, पहाड़गंज, राजौरी गार्डन, जेल रोड, रोहिणी, लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन, डिफेंस कॉलोनी, ग्रेटर कैलाश, ग्रीन पार्क, खान, कीर्ति नगर, पटेल नगर, नारायणा, उत्तम नगर, विकासपुरी, कालकाजी, तुगलकाबाद, युसूफ सराय, विकास मार्ग, मंडावली, गांधी नगर, शाहदरा, भजनपुरा, जगतपुरी, मयूर विहार, प्रीत विहार सहित सैकड़ों बाजारों में कारोबार नहीं हुआ। दिल्ली के अनेक बाजारों में व्यापारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर ‘भारत माता की जय’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।

First Published : April 25, 2025 | 2:26 PM IST