भारत

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कारोबारियों का 25 अप्रैल को दिल्ली बंद का आह्वान

इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
एजेंसियां   
Last Updated- April 24, 2025 | 9:22 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले से कारोबारियों में रोष है। दिल्ली के कारोबारियों ने इस आतंकी हमले के विरोध में दिल्ली बंद करने का आह्वान किया है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कई व्यापारी संगठनों ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए विरोध-प्रदर्शन भी किया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में 25 अप्रैल को बाजार बंद रखेंगे दिल्ली के कारोबारी
दिल्ली के कारोबारियों ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में दिल्ली बंद करने का फैसला किया है। दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बवेजा ने कहा कि  पहलगाम  में निहत्थे व निर्दोष पर्यटकों की बर्बर हत्या न केवल कारोबारी समुदाय की अंतरात्मा को झकझोर देने वाला है, बल्कि हर शांति प्रिय भारतीय के हृदय को भी आघात पहुंचाने वाला है।

पीड़ितों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने और इस आतंकी हमले के विरोध में 25 अप्रैल को संपूर्ण दिल्ली बंद करने का आह्वान करते हैं। यह निर्णय दिल्ली की लगभग सभी प्रमुख व्यापारिक संस्थाओं की सर्वसम्मति से लिया गया है। बवेजा ने कहा कि हम सभी कारोबारियों, दुकानदारों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से आग्रह करते हैं कि वे स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखें।

दिल्ली के कारोबारियों ने किया आतंकी हमले के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
दिल्ली के कारोबारियों ने आज पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। कारोबारियों ने विरोध स्वरूप अपनी बांहों पर काली पट्टी बांधी और हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने ‘दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करो’, ‘बेगुनाहों का बलिदान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ और ‘कत्लेआम बंद करो’ जैसे नारे लिखी तख्तियां थाम रखी थीं।

ALSO READ: LIC ने रच दिया नया इतिहास! नई पॉलिसियों से कमाए ₹2.27 लाख करोड़ – जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

चांदनी चौक व्यापारी संघ ने टाउन हॉल के बाहर प्रदर्शन किया, जबकि सदर बाजार व्यापारी संघ ने कुतुब रोड के पास विरोध प्रदर्शन किया। सदर बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। सदर बाजार व्यापारी संघ के सचिव राकेश कुमार यादव ने कहा, ‘‘हमारा देश विविध धर्मों वाला देश है, लेकिन आतंकवाद किसी धर्म को नहीं जानता। आतंकवादी तो आतंकवादी ही होता है।’’

व्यापारी संघों ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई करने का आह्वान किया है। चांदनी चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजीव बत्रा ने कहा, ‘‘हम इस आतंकी हमले के पीछे के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं। हम सरकार के साथ खड़े हैं और उसके प्रयासों का समर्थन करते हैं।’’

खान मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने घोषणा की कि पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए खान मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने घोषणा की कि पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बृहस्पतिवार को बाजार बंद रहेगा।

Bharat Forge को लेकर बड़ी खबर! AAMCPL के अधिग्रहण को CCI की मंजूरी, शेयर बनेगा राकेट? 

‘शरबत जिहाद’ पर कोर्ट की सख्ती, रामदेव को वीडियो हटाने का आदेश; अदालत ने कहा – ब्रांड बेचो, नफरत नहीं

 

First Published : April 23, 2025 | 9:29 PM IST