गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को जारी मतगणना के रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बड़ी बढ़त हासिल करती नजर आ रही है। भाजपा 1995 से राज्य में कोई विधानसभा चुनाव नहीं हारी है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 155 सीटों पर, कांग्रेस 18 और आम आदमी पार्टी (आप) 6 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि अन्य 3 सीटों पर आगे है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 37 और भाजपा 28 सीटों पर आगे है। तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। आम आदमी पार्टी फिलहाल किसी भी सीट पर आगे नहीं है।