Operation Sindoor LIVE news updates: भारतीय सेना ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में स्थित आतंकी शिविरों पर सटीक हमले किए जाने की घोषणा की और कहा कि “न्याय पूरा हुआ”।
सेना के अतिरिक्त महानिदेशालय (जन सूचना) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, “जस्टिस इज सर्वेड।” यह अभियान 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था। इसमें आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाते हुए 26 लोगों की जान ले ली थी।
रक्षा मंत्रालय (MoD) द्वारा जारी बयान के अनुसार, भारत ने कुल नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया। बयान में कहा गया, “कुछ समय पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित उन आतंकी ढांचों पर हमले किए, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती रही है।”
मंत्रालय ने इस अभियान को लक्षित, मापा-तौला और गैर-उत्तेजक बताया और स्पष्ट किया कि इसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया। पल-पल के अपडेट के लिए जुड़े रहे बिजनेस स्टेंडर्ड हिंदी के लाइव ब्लॉग के साथ…
मुख्य घटनाएं
बुधवार को दिल्ली भर के छात्रों और शिक्षकों ने एक सुरक्षा अभ्यास में हिस्सा लिया। इसका उद्देश्य आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करना था। इसमें व्यवस्थित तरीके से बाहर निकलने, डेस्क के नीचे शरण लेने और सायरन बजने पर बिजली के उपकरणों को बंद करने का अभ्यास करना शामिल था। यह अभ्यास केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के निर्देश पर आयोजित किया गया था।
सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमले के बारे में जानकारी देने के लिए गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने प्रस्तावित बैठक के बारे में ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, "सरकार ने आठ मई, 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे नयी दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन, संसद परिसर में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की, जो पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POJK) में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ मिसाइल हमले के कुछ घंटे बाद हुई। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की एयर स्ट्राइक में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए। इस हमले से आहत मसूद अजहर ने कहा, "काश मैं भी इस हमले में मारा जाता।" अजहर को 1999 में विमान आईसी-814 के अपहृत यात्रियों की रिहाई के ऐवज में जेल से छोड़ा गया था। उसके बाद से बहावलपुर जैश का अड्डा बना हुआ था। संयुक्त राष्ट्र ने मई 2019 में अजहर को ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित किया था। तब चीन ने जैश प्रमुख को आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर अपनी रोक को हटा लिया था।
जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने बुधवार को कबूल किया कि बहावलपुर में उसके संगठन के मुख्यालय पर भारतीय मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं। अजहर के हवाले से जारी एक बयान में कहा गया कि बहावलपुर में जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हमले में मारे गए लोगों में जैश सरगना की बड़ी बहन और उसका पति, एक भांजा और उसकी पत्नी, एक भांजी और परिवार के पांच अन्य बच्चे शामिल हैं।
पाकिस्तान में अमेरिका के मिशन ने बुधवार को एक सुरक्षा अलर्ट जारी कर अमेरिकी नागरिकों को संघर्ष वाले क्षेत्र छोड़ने की सलाह दी है। अमेरिकी मिशन ने कहा कि वह पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ‘घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है’। ‘सैन्य गतिविधि और बंद हवाई क्षेत्र’ शीर्षक वाली सुरक्षा चेतावनी में कहा गया है, ‘‘हमें भारत द्वारा पाकिस्तान में सैन्य हमलों की रिपोर्ट के बारे में पता है। यह एक उभरती हुई स्थिति है और हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।’’
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदुर के बाद अपनी यूरोप की तीन देशों की यात्रा को रद्द कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के कुछ घंटे बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों ने बताया कि वह सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे जिसमें मौजूदा हालात की समीक्षा की जाएगी।
एयर इंडिया ने बुधवार को श्रीनगर और अमृतसर सहित नौ हवाई अड्डों से आने-जाने वाली उड़ानें 10 मई की सुबह तक के लिए रद्द कर दी हैं। एयरलाइन ने कहा, "इन हवाई अड्डों के बंद होने की विमानन अधिकारियों की अधिसूचना के बाद, जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट, इन स्टेशनों से आने-जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानें 10 मई को भारतीय समयानुसार सुबह 0529 बजे तक रद्द की जा रही हैं।"
भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले पिओकेजे (PoKJ) में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले के बाद कहा कि हमने आतंकी ढांचे को तबाह करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। रक्षा और विदेश मंत्रालय की संक्युत प्रैस ब्रीफिंग में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान पाकिस्तान में किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए तैयार है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों को छुट्टी पर गए अपने कर्मियों को वापस बुलाने का आदेश दिया है।
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान के भीतर लक्ष्यों पर मिसाइल हमलों के बाद अधिकारियों ने बुधवार सुबह गुजरात के राजकोट और भुज हवाई अड्डों को नागरिक विमानों के लिए बंद कर दिया। भुज हवाई अड्डा कच्छ में स्थित है, जो पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ एक जिला है। राजकोट के जिला कलेक्टर प्रभाव जोशी ने कहा, "हमें आज सुबह NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) मिला है कि राजकोट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तीन दिनों तक बंद रहेगा।"
पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भी पाकिस्तान ने आतंकवादियों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि उल्टा आरोप लगाता रहा: विदेशी सचिव विक्रम मिस्री
पहलगाम का हमला बर्बादपूर्ण था। यह हमला स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में बाहल हो रही सामान्य स्थिति को बाधित करने के लिए था। पिछले वर्ष 2.25 करोड़ से ज्यादा पर्यटक कश्मीर आये थे। हमले का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर को पिछड़ा बनाए रखना था।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों के खिलाफ सशस्त्र बलों द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी पहले से ही हाई अलर्ट पर है और प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई को लेकर चीन ने कहा कि भारत का सैन्य अभियान 'खेदजनक' है और दोनों देशों से स्थिति को और खराब होने से बचाने का आग्रह किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई पर कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पहलगाम में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या पर भारत का जवाब है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में पहले से ही हाई अलर्ट है और प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो की करीब 160 घरेलू उड़ानें रद्द की गई हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर विभिन्न एयरलाइनों की कम से कम 20 उड़ानें रद्द की गई हैं।
फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट और अमृतसर के सीमावर्ती जिलों के सभी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ढांचे पर सिलसिलेवार हमले करने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की।
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले करने के कुछ ही घंटों बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि दुनिया को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता (Zero Tolerance) का रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंक के खिलाफ कड़ा और एकजुट वैश्विक रुख अपनाना समय की मांग है।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर बड़ी कारवाई की है। सेना इस संबंध में सुबह 10 बजे मीडिया को जानकारी देगी।