फोटो क्रेडिट: Indian Army
भारत ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक सैन्य कार्रवाई की। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी। रक्षा मंत्रालय (MoD) के बयान के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कुल नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
रक्षा मंत्रालय ने कहा, “कुछ समय पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया और पाकिस्तान व PoK में आतंकी ढांचे पर हमला किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रची जाती थी।” मंत्रालय ने यह भी साफ किया कि इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के किसी ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। भारत ने इस ऑपरेशन में संयम बरता और केवल आतंकी ठिकानों को ही चुना।
रक्षा मंत्रालय ने इस कार्रवाई को केंद्रित, संयमित और गैर-उत्तेजक बताया। मंत्रालय ने कहा, “भारत ने लक्ष्य चुनने और कार्रवाई के तरीके में काफी सावधानी बरती।” यह कदम पहलगाम हमले के जिम्मेदार लोगों को सजा देने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मंत्रालय ने कहा, “हमने वादा किया था कि इस हमले के दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।” इस ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी बुधवार को भारतीय सेना द्वारा 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जाएगी। कल सुबह 11 बजे कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है।
इसके साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पाकिस्तान शहबाज शरीफ ने आज सुबह 10 बजे नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक बुलाई है। यह जानकारी पाकिस्तान के सेंट्रल इनफार्मेशन मिनिस्टर अताउल्लाह तारड़ ने दी है।
हालांकि, अभी तक यह भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि पाकिस्तान में इस हमले से कितना नुकसान पहुंचा है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हैं, जिसमें आग की लपटें और तेज धुएं को देखा जा सकता है। इसे भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा स्ट्राइक का दृश्य बताकर शेयर किया जा रहा है। बिजनेस स्टैंडर्ड इसकी पुष्टि नहीं करता है। लेकिन यह कार्रवाई भारत की आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दर्शाती है। पहलगाम हमले के बाद देश में गुस्सा और दुख की लहर थी, जिसके बाद सरकार पर कड़ी कार्रवाई की मांग बढ़ रही थी। भारत ने इस ऑपरेशन के जरिए न केवल आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।