No Confidence Motion : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज शाम चार बजे लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर बहस का जवाब देने वाले हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी। पीएमओ ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि आज शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे।
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि संप्रग के समय जनता से कहा जाता था काम किया जाएगा, आज हमारी सरकार में सारे काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘संप्रग के समय भ्रष्टाचार के कारण पूरा एक दशक बेकार हो गया, आज हर संकट और विपरीत परिस्थिति को सुधार और अवसर में बदला जा रहा है।’
यह भी पढ़ें : No confidence motion: शाह का विपक्षी गठबंधन पर तीखा प्रहार, कहा-भ्रांति खड़ी करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला था हमला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर की स्थिति को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर के इस राज्य को इस स्थिति में पहुंचाने वाले लोग देशप्रेमी नहीं हैं।
उन्होंने लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर उन पर निशाना साधा और दावा किया कि प्रधानमंत्री इस राज्य को हिंदुस्तान (का हिस्सा) नहीं समझते।
सत्तापक्ष के सदस्यों की टोकाटोकी के बीच कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि भारत एक आवाज है और अगर इस आवाज को सुनना है तो अहंकार और नफरत को त्यागना होगा। उन्होंने लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद सदन में यह वक्तव्य दिया और सदस्यता बहाल करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। राहुल गांधी के वक्तव्य के दौरान सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच कई बार तीखी नोकझोंक हुई।
हंगामे के बीच पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू ने आरोप लगाया कि देश में 70 साल तक राज करने वाली कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को बर्बाद कर दिया था।
यह भी पढ़ें : No Confidence Motion: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अहंकारी होने का लगाया आरोप, रावण से की तुलना