facebookmetapixel
क्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंके

New Rules 2024: 1 जून से लागू होंगे ये बड़े बदलाव, जानें आम आदमी पर क्या होगा असर

New Rules From June 1: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कई नए ड्राइविंग लाइसेंस नियमों की घोषणा की जो 1 जून से लागू होंगे।

Last Updated- May 29, 2024 | 1:51 PM IST
Rules from June 1
Representative Image

New Rules From June 1: जून का महीना शुरू होने वाला है और इसी के साथ नियमों में कुछ नए बदलाव भी होंगे जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ सकता है। बता दें कि रसोई गैस सिलेंडर, बैंकों की छुट्टियां से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियमों में बदलाव देखने को मिलेगा।

आइए, जानते हैं 1 जून 2024 से क्या होंगे नए नियम-

एलपीजी सिलेंडर की कीमत

तेल कंपनियां 1 जून को गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव करेंगी। एलपीजी सिलेंडर की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को तय की जाती हैं। बता दें कि तेल कंपनियों ने मई में एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए थे और ऐसी संभावना है कि वे कमर्शियल सिलेंडर के दाम और भी कम कर सकती हैं। इसके अलावा, 1 जून को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Heatwave: केवल 12 दिन में टूट गया दिल्ली में सबसे गर्म दिन का रिकॉर्ड, 49.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया तापमान

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा आसान

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कई नए ड्राइविंग लाइसेंस नियमों की घोषणा की जो 1 जून से लागू होंगे। नए नियमों के तहत, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आवेदक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष प्राइवेट ट्रेनिंग सेंट पर ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। इसका मतलब है कि नए नियम के तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए सिर्फ आरटीओ में ही टेस्ट नहीं देना होगा। इसके अलावा, 18 साल से कम उम्र का नाबालिग गाड़ी चलाते पकड़ा गया तो फिर उस पर 25,000 रुपये को जुर्माना लगेगा और साथ ही उसके 25 साल तक होने तक लाइसेंस भी इश्यू नहीं होगा। इसके इन नियमों का उल्लंघन करने पर भी जुर्माने लगेगा, जिसमें तेज़ रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले पर 1000 रुपये से 2000 रुपये तक, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 500 रुपये, हेलमेट न पहनने पर 100 रुपये और सीट बेल्ट न पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना लगेगा।

आधार कार्ड अपडेट

आधार कार्ड धारक 14 जून तक अपनी आईडी में जानकारी मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा, उपयोगकर्ता प्रत्येक अपडेट के लिए 50 रुपये का भुगतान करके अपने आधार कार्ड को ऑफलाइन भी अपडेट कर सकते हैं। UIDAI ने कहा कि यह सर्विस केवल 14 जून तक myaadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है। 14 जून को बाद इस काम के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं।

 

First Published - May 29, 2024 | 1:46 PM IST

संबंधित पोस्ट