भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को दावा किया कि एक ‘खुफिया रिपोर्ट’के अनुसार झारखंड में झामुमो नीत गठबंधन सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को मदरसों में शरण दी और यह सुनिश्चित किया कि उन्हें जमीन तथा आधार कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज मिलें। नड्डा ने यह कहते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा कि वह ओबीसी के ‘चैंपियन’ बनना चाहते हैं।
उन्होंने सवाल किया कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले सामाजिक सेवा संगठन ‘राजीव गांधी फाउंडेशन’ एवं पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार से संबद्ध राष्ट्रीय सलाहकार समिति में कितने ओबीसी सदस्य रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने रविवार को झारखंड में तीन चुनावी रैलियों में राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन के दो मुख्य घटकों झारखंड मुक्त मोर्चा और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।
नड्डा ने कहा, ‘अभी मुझे खुफिया रिपोर्ट मिली है। उसमें कहा गया है कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को मदरसों में शरण दी जाती है। उनके लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, गैस कनेक्शन एवं राशन कार्ड हासिल करना आसान बनाया गया। झामुमो नीत सरकार उनके लिए जमीन सुनिश्चित करती है।’
नड्डा ने बोकारो जिले के गोमिया में रैली में एक कागज दिखाया और दावा किया कि यह खुफिया रिपोर्ट है। उन्होंने कहा, ‘हेमंत सोरेन ने झारखंड के ‘जल, जंगल, जमीन’ को लूटा। राज्य में बड़े पैमाने पर घुसपैठ हो रही है। घुसपैठिये आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं और उनकी जमीन हड़प रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए कानून लाएंगे कि उनकी (घुसपैठियों की) संतानें जमीन से वंचित हों।’