facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पारक्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्स

Delhi Weather Update: दिल्ली में पड़ने वाली है सीजन की सबसे भीषण गर्मी, मॉनसून की रफ्तार थमी

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह इस सीजन की आखिरी गंभीर गर्मी की लहरों में से एक हो सकती है।

Last Updated- June 08, 2025 | 10:26 AM IST
Weather: Hot Summer day in Delhi
Representative Image

Delhi Weather Update: दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में इस हफ्ते जबरदस्त गर्मी पड़ने वाली है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी में मंगलवार तक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की धीमी गति के चलते अगले पांच दिन तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

रविवार सुबह दिल्लीवासियों ने उमस और गर्मी के साथ दिन की शुरुआत की। दिन में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच और रात में न्यूनतम तापमान 25–26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने साफ आसमान और पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना जताई है, जिससे तापमान में और इजाफा हो सकता है।

अगर पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है, तो यह इस गर्मी का अब तक का सबसे अधिक तापमान होगा। इससे पहले दिल्ली में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस 16 मई को दर्ज किया गया था।

12 से 18 जून के बीच लौट सकता है मॉनसून

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह इस सीजन की आखिरी गंभीर गर्मी की लहरों में से एक हो सकती है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पहले समय से पहले आगे बढ़ रहा था, लेकिन 29 मई के आसपास सूखी हवाओं के कारण इसकी प्रगति थम गई। अब उम्मीद जताई जा रही है कि 12 से 18 जून के बीच मॉनसून फिर से उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा।

अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) की विस्तारित भविष्यवाणी के अनुसार, 12 से 18 जून के बीच मॉनसून दोबारा सक्रिय हो सकता है। इससे मध्य और पूर्वी भारत को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

दिल्ली के लिए हीटवेव अलर्ट नहीं

दिल्ली में तापमान बढ़ने के बावजूद अभी तक मौसम विभाग ने कोई हीटवेव अलर्ट या रंग-कोडेड चेतावनी जारी नहीं की है। हालांकि, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में लू चलने की संभावना जताई गई है।

10 जून से कुछ इलाकों में बरसात की उम्मीद

10 जून से दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

दिल्ली-एनसीआर में हवा फिर बिगड़ी, GRAP का स्टेज-1 दोबारा लागू

दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब होने लगी है। कुछ दिनों की मामूली राहत के बाद अब वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। इसे देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-1 फिर से लागू कर दिया है।

7 जून को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 209 रिकॉर्ड किया गया, जो कि ‘खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं 8 जून की सुबह 8 बजे AQI थोड़ा सुधरकर 175 रहा, जबकि एक दिन पहले यानी 7 जून को यह 169 था।

इससे पहले 18 मई को हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद GRAP स्टेज-1 को हटाया गया था। लेकिन अब गर्मी और सूखे के बीच प्रदूषण बढ़ने से एक बार फिर यह कदम उठाना पड़ा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार:

  • AQI 0-50: अच्छा 
  • AQI 51-100: संतोषजनक 
  • AQI 101-200: मध्यम 
  • AQI 201-300: खराब 
  • AQI 301-400: बहुत खराब 
  • AQI 401-500: गंभीर

First Published - June 8, 2025 | 10:26 AM IST

संबंधित पोस्ट