कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता और उनके मुद्दों से भटक गए हैं। प्रियंका गांधी ने जालोर में रविवार को एक चुनावी सभा में कहा कि आजकल चुनाव के समय एक अजीब सा माहौल बन गया है। आपके ध्यान को भटकाने वाली सारी बातें हो रही हैं।
बड़े-बड़े प्रचार हो रहे हैं, अजीब सी बहकी-बहकी सी बातें हो रही हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी कभी अपनी झूठी वीरता दिखाते हैं तो कभी शेखी बघारते हैं, मांस-मछली की बात करतें है, कभी हवा में उड़ते हैं तो कभी समुद्र के नीचे चले जाते हैं, इन बातों से आपके जीवन का क्या मतलब है?’ प्रियंका ने कहा कि सबसे बड़ी आपकी समस्या क्या है, महंगाई।