प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बिहार में 7,200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार, नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी से चुनावी बिगुल फूंक दिया। यहां एक रैली में मोदी ने बिहार को विकास का इंजन बताते हुए कहा कि पूर्वी भारत के विकास के लिए विकसित बिहार जरूरी है। मोदी ने यह भी कहा कि पूर्वी भारत के समग्र विकास के लिए विकसित बिहार जरूरी है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने पूर्वी चंपारण जिले में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। ये परियोजनाएं रेल, मत्स्य पालन और अन्य क्षेत्रों से संबंधित हैं।
उन्होंने कहा, ‘पिछले 45 दिन में सरकार ने बिहार में 24,000 स्वयं सहायता समूहों के लिए 1,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं। देश में कुल 1.5 करोड़ लखपति दीदियों में से 20 लाख राज्य में हैं। चंपारण ने देश के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी के आंदोलन को एक नई दिशा दी थी और अब हमें मोतिहारी को मुंबई की तरह विकसित करना है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल(राजद) गठबंधन पर गरीबों और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि उसने नौकरियों के झूठे वादे कर गरीबों की जमीन हड़प ली। उन्होंने राज्य की उपेक्षा के लिए विपक्षी गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया।
Also Read: दान और किराये की फर्जी रसीद दिखाकर टैक्स बचाने की कोशिश पड़ सकती है भारी, लग सकता है 200% जुर्माना
प्रधानमंत्री मोदी ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘राजद युवाओं को रोजगार देने के बारे में सोच भी नहीं सकता, क्योंकि उनके नेताओं ने नौकरी दिलाने के झूठे वादे कर गरीबों की जमीन हड़प ली।’ उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में राजद-कांग्रेस शासन के दौरान विकास कोसों दूर था। युवाओं के लिए और अधिक अवसरों का वादा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार देश भर में नौकरी और रोजगार के अवसर मुहैया करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
रैली में मौजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के अनुरूप लिया गया है। बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बनाने वाले कुमार ने गुरुवार को राज्य में हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी, जिसे शुक्रवार को मंजूरी दे दी गई। मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा, ‘लोगों को अब बिजली के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा।
नीतीश कुमार ने विधान सभा चुनाव जीतने और लगातार 5वीं बार सत्ता में आने का भरोसा जताया है। उन्होंने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और उनकी सलाह के अनुरूप काम कर रहे हैं।’ प्रधानमंत्री ने नीतीश की इस टिप्पणी का हाथ जोड़कर जवाब दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में 5,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें तेल एवं गैस, बिजली, रेल और सड़क से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। इनसे यहां बुनियादी ढांचे, आवाजाही और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों में बीपीसीएल की 1,950 करोड़ रुपये की शहरी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना का उद्देश्य घरों और उद्योगों को पाइप्ड नैचुरल गैस , खुदरा दुकानों पर सीएनजी की आपूर्ति करना और क्षेत्र में रोजगार सृजन करना है।
उन्होंने प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (पीएमयूजी) पहल के तहत बिछाई गई दुर्गापुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के 1,190 करोड़ रुपये की लागत वाले दुर्गापुर-कोलकाता खंड (132 किलोमीटर) को भी राष्ट्र को समर्पित किया। पूर्व बर्धमान, हुगली और नदिया जिलों से होकर गुजरने वाली इस पाइपलाइन से लाखों लोगों को प्राकृतिक गैस की निरंतर आपूर्ति होने की उम्मीद है।
Also Read: RBI के डिप्टी गवर्नर का MSMEs को अलर्ट: जलवायु जोखिम को समझें, अर्थव्यवस्था पर डालता है असर
मोदी ने स्वच्छ ऊर्जा के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए दामोदर घाटी निगम के अंतर्गत दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र और रघुनाथपुर ताप विद्युत केंद्र में स्थापित फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणालियों को राष्ट्र को समर्पित किया। कुल 1,457 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रदूषण नियंत्रण ‘रेट्रोफिटिंग’ परियोजना से वायु की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होने तथा क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन सुनिश्चित होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने 36 किलोमीटर लंबी पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन के दोहरीकरण का उद्घाटन किया, जिसे 390 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया गया है।
पश्चिम बंगाल के औद्योगिक शहर दुर्गापुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ मंत्र वाली परियोजनाएं बंगाल की अर्थव्यवस्था को और विकसित करने में मदद करेंगी। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।