facebookmetapixel
अमेरिका का 100% टैरिफ: भारत की 10.5 अरब डॉलर की इंडस्ट्री पर वार, फार्मा शेयरों में भारी गिरावटट्रंप ने TikTok US डील को दी मंजूरी, $14 बिलियन में अमेरिकी निवेशकों को मिलेगा बिजनेससोना-चांदी की कीमतों में गिरावट; चेक करें एमसीएक्स पर आज का भावGK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेनSolarworld Energy IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसदवाओं पर 100% टैरिफ से इंडस्ट्री पर क्या होगा असर? एनालिस्ट ने बताया- कैसे प्रभावित होंगे एक्सपोर्टरHDFC बैंक Q2 के नतीजों की तारीख और समय घोषित, तिमाही कमाई और बोर्ड मीटिंग शेड्यूल देखेंStocks to Watch today: ट्रंप के नए टैरिफ के बाद Pharma Stocks पर फोकस, Polycab; Eternal समेत इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजरअमेरिका ने दवाओं पर 100% आयात टैरिफ लगाया, ट्रंप बोले- छूट के लिए लोकल फैक्ट्री होना जरूरीत्योहारों से Auto-FMCG भरेंगे उड़ान, IT रहेगा कमजोर – एक्सपर्ट ने बताया कहां करें निवेश

Modi 3.0: इस साल कई बड़े ग्लोबल इवेंट्स में शामिल होगा भारत, चेक करें कार्यक्रमों की पूरी लिस्ट

पिछले साल जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) भारत की अध्यक्षता में 'वसुधैव कुटुम्बकम' थीम के तहत आयोजित किया गया था।

Last Updated- June 10, 2024 | 1:57 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM) के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल की पुष्टि हो चुकी है और अब कई वैश्विक कार्यक्रमों की बात हो रही है जहां भारत की भागीदारी भू-राजनीति (Geo-Politics) को आकार देने में महत्वपूर्ण होगी।

पिछले दशक में भारत ने वैश्विक मंच पर एक प्रमुख आवाज के रूप में अपनी स्थिति स्थापित की है। पीएम मोदी ने ‘विश्व बंधु’ दृष्टिकोण के साथ ‘ग्लोबल साउथ की आवाज’ के रूप में भारत को स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया है। पिछले साल जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) भारत की अध्यक्षता में ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ थीम के तहत आयोजित किया गया था।

मोदी सरकार के लिए आगामी प्रमुख कार्यक्रम:

BRICS विदेश मंत्रियों की बैठक (10-11 जून)

भारत की विदेश नीति का पहला परीक्षण 10-11 जून को रूस के निझनी नोवगोरोड में होने वाली BRICS बैठक में होगा। इस बैठक में सदस्य देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे।

G7 शिखर सम्मेलन 2024 (13-15 जून)

भारत की अगली महत्वपूर्ण भागीदारी 13-15 जून को इटली में आयोजित होने वाले ग्रुप ऑफ सेवन (G7) शिखर सम्मेलन 2024 में होगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भाग लेंगे।

स्विस शांति शिखर सम्मेलन (15-16 जून)

स्विट्जरलैंड में 15-16 जून को आयोजित होने वाला वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान पर केंद्रित होगा। हालांकि, भारत ने इस सम्मेलन में शामिल होने की अभी तक अपनी उपस्थिति की पुष्टि नहीं की है।

अमेरिकी NSA जेक सुलिवन की भारत यात्रा (संभावित 17 जून)

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भारत के लिए एक आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। सुलिवन की मुख्य बैठक भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ होगी।

कजाकिस्तान में एससीओ शिखर सम्मेलन

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन इस साल के अंत में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कजाकिस्तान अध्यक्षता करेगा।

First Published - June 10, 2024 | 1:57 PM IST

संबंधित पोस्ट