प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को अपनी पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत तीन करोड़ घरों के निर्माण के लिए सरकारी सहायता को मंजूरी दे दी।
प्रधानमंत्री के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर आयोजित मोदी 3.0 सरकार की केंद्रीय मंत्रिमंडल की यह पहली बैठक थी। बैठक में एनडीए के सभी सहयोगी दलों के मंत्री शाम करीब पांच बजे प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे और शपथ लेने के एक दिन बाद हो रही इस बैठक में शामिल हुए। बैठक तब आयोजित की गई जब प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक नए मंत्रियों के विभागों की घोषणा नहीं की है।
अधिकारियों ने कहा, “आज कैबिनेट की बैठक में पात्र परिवारों की संख्या में वृद्धि के कारण उत्पन्न होने वाली आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तीन करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को घर बनाने के लिए सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।”
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले 10 वर्षों में आवास योजनाओं के तहत पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं। PMAY के तहत निर्मित सभी घरों को केंद्र और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं के साथ जोड़ कर घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन और कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
इससे पहले लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने लाखों किसानों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने सोमवार को सुबह किसान निधि की 17वीं किस्त को मंजूरी देने वाली फाइल पर साइन कर दिए।
पीएम किसान सम्मान निधी योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देशभर में 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा और करीब 20,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
अधिकारियों के मुताबिक फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालने के बाद हस्ताक्षरित पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित है। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करते रहना चाहते हैं।’’
(PTI के इनपुट के साथ)