मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को जारी मतगणना में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की है और 12 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। निर्वाचन आयोग (Election commission) ने यह जानकारी दी।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) ने नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है और वह दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
वहीं, कांग्रेस ने चार सीटें जीत ली हैं और इसने एक सीट पर बढ़त बनायी हुई है। इसी तरह, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है और वह दो सीट पर आगे है। वॉइस ऑफ द पीपुल पार्टी (वीपीपी) और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) ने दो-दो सीट जीत ली हैं।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा दक्षिण तुरा सीट पर 2,830 मतों के अंतर से आगे हैं।
मेघालय की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष विन्सेंट एच़ पाला को एनपीपी की सांता मैरी शायला ने हरा दिया है। सोंगसाक सीट से तृणमूल कांग्रेस के विपक्ष के नेता मुकुल संगमा एनपीपी के एन. डी. शिरा से 359 मतों से आगे हैं।
मेघालय विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह ने मैरांग सीट पर 155 मतों से जीत दर्ज की है। मेघालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरू हुई।
मतगणना 13 केंद्रों पर हो रही है। मेघालय में 60 विधानसभा सीट हैं, लेकिन सोहियोंग सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया।