facebookmetapixel
GCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

Manipur Violence: हिंसा से बचने के लिये इंफाल हवाई अड्डे पर निकासी के इंतजार में नवजात व बुजुर्ग मरीज

Last Updated- May 09, 2023 | 2:45 PM IST
Maniour violence

हिंसा ग्रस्त मणिपुर से किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश में जुटे लोगों की भारी भीड़ इंफाल हवाईअड्डे पर देखी जा सकती है जिनमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं जिनमें से कई बीमार भी हैं।

अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि आईसीयू से ठीक बाहर आए ऐसे मरीज जिन्हें कैथेटर लगा है, माताओं के साथ नवजात और समय से पहले जन्मे बच्चे, गर्भवती महिलाएं, बिस्तर पर पड़े कैंसर के मरीज के साथ ही बड़ी संख्या में लोग प्रदेश से बाहर जाने के लिये पिछले कुछ दिनों में हवाईअड्डे पर पहुंचे हैं। इन सबमें जो एक बात समान नजर आती है वह है हालात को लेकर चिंता।

गोली लगने से घायल हुए कुछ यात्री भी हवाईअड्डे पर देखे गए हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने इंफाल से फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “अगर आप इंफाल हवाईअड्डे का दृश्य देखेंगे तो आपका रोने का मन करेगा।”

हवाई अड्डा परिसर में करीब 2000 यात्री फंसे हैं जबकि इसकी इमारत एक वक्त में 750 यात्रियों- 250 आगमन के लिये और 500 प्रस्थान के लिए- को ही संभाल सकती है। एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों को ले जाने के लिए अतिरिक्त उड़ानें भरी हैं, उनकी कतार धीरे-धीरे लंबी होती जा रही है। मणिपुर में कुछ दिन पहले हिंसा भड़क गई थी और सेना के जवानों को तैनात करना पड़ा था।

हवाईअड्डे के डॉक्टर, एएआई के कर्मचारी और विभिन्न एयरलाइनों के कर्मचारी संकटग्रस्त लोगों को सांत्वना देने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। एएआई सभी फंसे हुए लोगों को खाना और पानी मुहैया करा रहा है।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि हवाईअड्डा अब न्यूनतम संसाधनों के साथ चल रहा है। बाहर सभी दुकानें बंद हैं, इंफाल में एएआई के अधिकारियों ने कर्मचारियों और यात्रियों दोनों के लिए भोजन, पानी, आवश्यक दवाएं और अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति प्राप्त करने के लिए गुवाहाटी, अगरतला और डिब्रूगढ़ जैसे नजदीकी हवाई अड्डों को आपात संदेश भेजे थे।

अधिकारी ने पहचान जाहिर करने से इनकार करते हुए बताया कि हवाई अड्डे पर एक विशेष टिकट काउंटर खोला गया है। राज्य में पिछले हफ्ते से इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं और काउंटर पर कामकाज के लिये ‘लोकल एरिया नेटवर्क’ (एलएएन) का इस्तेमाल किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि हवाईअड्डे के दरवाजों पर दंगाइयों ने दो बार हमला किया लेकिन वे इमारत में घुस नहीं पाए। एक कर्मचारी ने कहा कि हिंसा भड़कने के बाद से उनके सहयोगी और अधिकारी हवाई अड्डे के परिसर में रुके हुए हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि मुट्ठी भर एएआई कर्मचारियों को पर्याप्त आराम भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इंफाल हवाई अड्डे पर एक दिन में 14 उड़ान उतरती हैं और यहां से 14 ही उड़ानें जाती हैं लेकिन यह संख्या बढ़ गई है। सोमवार को हवाई अड्डे ने 80 उड़ानों का संचालन किया जिनमें से 40 उड़ानें यहां उतरीं और उतनी ही संख्या में विमानों ने यहां से उड़ान भरी।

एएआई के पूर्वोत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (आरईडी) एस जुगानी ने कहा, “एएआई ने हवाई अड्डे से बाहर जाने वाले लोगों को पुलिस एस्कॉर्ट प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के साथ समन्वय किया है।” आरईडी ने कहा, “हमारे सभी कर्मचारी तीन शिफ्टों में चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। चार मई से छह मई के बीच इंफाल के लिए और वहां से संचालित कुल उड़ानों (अनुसूचित और अतिरिक्त) की संख्या 216 थी।”

First Published - May 9, 2023 | 2:45 PM IST

संबंधित पोस्ट