facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

Manipur Violence: राज्य में तनावपूर्ण स्थिति के बीच सीएम एन बीरेन सिंह दे सकते हैं इस्तीफा

एन बीरेन सिंह मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से आज दोपहर 3 बजे मुलाकात भी कर सकते हैं।

Last Updated- June 30, 2023 | 4:23 PM IST
Manipur CM Biren Singh

Manipur Violence: मणिपुर में दो महीने से जारी तनाव के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह शुक्रवार (30 जून) के इस्तीफा देने की खबर सामने आ रही है। एन बीरेन सिंह मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से आज दोपहर 3 बजे मुलाकात भी कर सकते हैं।

इस्तीफे की खबरों के बाद सीएम सिंह के घर से लगभग 100 मीटर दूर नुपी लाल कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को सैकड़ों महिलाएं एकत्र हुईं और पूर्वोत्तर राज्य में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से इस्तीफा नहीं देने का आग्रह किया।

न्यूज एजेंसू पीटीआई के अनुसार, इंफाल में ऐसी अफवाहें जोरों पर हैं कि बीरेन सिंह मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं, खासकर गुरुवार को राज्य में फिर से हुई हिंसा के बाद, जिसमें तीन और लोगों की जान चली गई।

वहीं, विपक्षी दल मणिपुर में हिंसा पर काबू न पाने के लिए सीएम बीरेन सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
हालांकि, केंद्र सरकार ने इस दबाव के बावजूद एन बीरेन सिंह पर भरोसा बनाए रखा।

बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिनों के दौरे के लिए मणिपुर पहुंचे। राहुल गांधी ने शुक्रवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात की। अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी मणिपुर हिंसा में प्रभावित लोगों के लिए लगाए गए राहत शिविर में भी गए थे।

गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में रहती है।

First Published - June 30, 2023 | 2:19 PM IST

संबंधित पोस्ट