facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

‘महाराष्ट्र विदेशी निवेशकों की पहली पसंद’ बोले राज्यपाल राधाकृष्णन- देश की GDP में राज्य का योगदान 14% से अधिक

राज्यपाल ने बजट सत्र के पहले दिन राज्य विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र देश के अग्रणी औद्योगिक राज्यों में से एक है।

Last Updated- March 03, 2025 | 5:26 PM IST
Governor of Maharashtra
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन

महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया। राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने बजट सत्र के पहले दिन राज्य विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र देश के अग्रणी औद्योगिक राज्यों में से एक है। राज्य प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के लिए पसंदीदा गंतव्य है और देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में इसका योगदान 14 प्रतिशत से अधिक है। सीमा विवाद, कृषि और बुनियादी ढांचे पर सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

राज्यपाल ने बजट सत्र के पहले दिन राज्य विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र देश के अग्रणी औद्योगिक राज्यों में से एक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनवरी में स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच के दौरान 63 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ लगभग 15.72 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं और इन निवेशों से 15 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। राधाकृष्णन ने कहा कि राज्य सरकार महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है और उसने उच्चतम न्यायालय में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए विशेषज्ञ अधिवक्ताओं की नियुक्ति की है।

राज्यपाल ने कहा कि महाराष्ट्र एफडीआई के लिए पसंदीदा स्थान है और देश के सकल घरेलू उत्पाद में इसका योगदान 14 प्रतिशत से अधिक है। राज्य सरकार निवेश आकर्षित करने, औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए महाराष्ट्र में उद्योगों को लगभग 5,000 करोड़ रुपये की निवेश प्रोत्साहन सब्सिडी वितरित करने की योजना बना रही है। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के माध्यम से सरकार ने औद्योगीकरण को समर्थन एवं प्रोत्साहन देने के लिए लगभग 3,500 एकड़ भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया है तथा औद्योगिक उद्देश्यों के लिए 10,000 एकड़ भूमि अधिसूचित की जाएगी।

बुनियादी ढांचे के विकास के बारे में बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरकार नागपुर-गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे का निर्माण करेगी, जो मार्ग पर प्रमुख धार्मिक और तीर्थ स्थलों को जोड़ेगा। एक्सप्रेस वे से यात्रा का समय कम होगा और क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके निर्माण पर 86,300 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने नासिक में राम काल पथ परियोजना को लागू करने का भी निर्णय लिया है ताकि क्षेत्र की रामायण से जुड़ी विरासत को संरक्षित किया जा सके और इसे तीर्थस्थल में बदला जा सके।

उन्होंने कहा कि सरकार ने 2024-25 में 74,781 करोड़ रुपये के फसल ऋण वितरण का लक्ष्य रखा है और बैंकों के माध्यम से किसानों को 55,334 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। फसल खरीद की बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत सरकार ने 2024-25 में 562 केंद्रों के माध्यम से 11,21,385 टन सोयाबीन की खरीद की है और खरीफ विपणन सीजन के दौरान सात लाख टन से अधिक धान और 171 टन मोटे अनाज की खरीद की है। राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने साइबर अपराधों की जांच में पुलिसकर्मियों की मदद के लिए नवी मुंबई के म्हापे में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, कुशल जनशक्ति और संसाधनों से लैस महाराष्ट्र साइबर सुरक्षा परियोजना शुरू की है।

First Published - March 3, 2025 | 5:21 PM IST

संबंधित पोस्ट