महाराष्ट्र के गांव को शहरों से जोड़ने वाली महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन महामंडल के बेड़े में आज 5 हजार 150 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हुईं । जिससे अब गांव को लोग में एसी बसों में सफर कर सकेंगे। राज्य सरकार केन्द्र सरकार की मदद से एसटी बसों को आधुनिक करके उन्हें निजी बस सेवाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करने को प्रोत्साहित करने की योजना तैयार की है। बस डिपों में सभी तरह की सुविधाएं प्रदान करने के लिए 600 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
इलेक्ट्रिक बसों के लोकार्पण समारोह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि निजी बस सेवाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए यात्री हमारे परमेश्वर हैं और यात्रियों की सेवार्थ आदर्श वाक्य का पालन करते हुए यात्रियों को सर्वोत्तम दर्जे की सेवा प्रदान की जानी चाहिए। हम महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन महामंडल को 5 हजार 150 इलेक्ट्रिक बसें दे रहे हैं। समय बदल रहा है, प्रतिस्पर्धा के साथ दुनिया आगे बढ़ रही है, ऐसे में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों की जरूरत है। एसटी महाराष्ट्र की लाइफ लाइन है। जहां गांव वहां सड़क, जहां गांव वहां एसटी के आदर्श घोष वाक्य पर एसटी की बस सेवा कई स्थानों पर गांवों तक पहुंचती है। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में एसटी का बहुत बड़ा योगदान है। एक अथक परिश्रमी एसटी कर्मचारी हम सभी के करीब का व्यक्ति है। इलेक्ट्रिक बसें, सीएनजी-एलएनजी गाड़ियां प्रदूषण नहीं फैलाएंगी। वातावरण पर्यावरण पूरक (ईको फ्रेंडली ) बना रहेगा। पर्यावरण संतुलन बना रहेगा।
वर्तमान में इलेक्ट्रिक बस सेवा बोरीवली-ठाणे-नासिक मार्ग पर शुरू हो रही है। केंद्र सरकार की नीति इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए महानगर पालिकाओं को निधि उपलब्ध कराने की है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को वातानुकूलित सेवाओं की आवश्यकता होती है। आम लोगों को भी अच्छी सुविधाएं मिलें, इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। एसटी में यात्रा करने के लिए महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत रियायती टिकट योजना, 65 से 75 वर्ष के नागरिकों के लिए 50 प्रतिशत की छूट और 75 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए मुफ्त यात्रा योजना महाराष्ट्र राज्य में सफल रही है।
एसटी डिपो साफ-सुथरा और यहां सभी तरह की जरूरी सुविधाएं मिलेगी। सरकार ने एसटी के सौंदर्यीकरण के लिए औद्योगिक विकास महामंडळ को 600 करोड़ रुपये की निधि दी है। इसमें से एसटी आगर की सड़कें सुधरें, पेंटिंग हो तथा अन्य सुविधाएं दी जाएं। पिछले आठ महीनों से हमने “हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वच्छ सुंदर बस स्थानक” अभियान के अंतर्गत राज्य के 193 बस स्थानकों के सौंदर्यीकरण और सुशोभीकरण योजना की घोषणा की है। राज्य के 173 से अधिक बस अड्डों पर ई-चार्जिंग सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। हाथ दिखाओ एसटी रोको पहल ने लोगों और एसटी के बीच एक भावनात्मक नाता बनाया है।
एसटी महामंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं का निश्चित ही समाधान किया जाएगा। एसटी की सेवा कई तीर्थयात्राओं के लिए प्रदान की जाती है। राज्य में सभी गाड़ियां अच्छे दर्जे की होनी चाहिए। नागरिकों को अच्छी सेवा देकर अपनी एसटी को लाभ की स्थिति में लाएं। अच्छी सेवा देने वाले कर्मचारियों को वेतन लाभ दिया जाए।